थायराइड के कारण बढ़ते वजन को अगर कंट्रोल न किया जाए तो कई जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ता है। इन 5 टिप्स की मदद से अपना वजन आसानी से घटाएं।
आजकल दिनों-दिन थायराइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। थायराइड असल में एक ग्रंथि है जो गले के निचले हिस्से में पाई जाती है और जिसका काम शरीर के लिए कुछ जरूरी हार्मोन्स का उत्सर्जन है। इन्हीं हार्मोन्स में असंतुलन के कारण थायराइड की समस्या हो जाती है। थायराइड ग्रंथि हमारे मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करती है। ये ग्रंथि जब बहुत कम मात्रा में हार्मोन्स का उत्सर्जन करती है तो शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है और शरीर मोटापे का शिकार हो जाता है। इसे ही हायपोथायराइड कहते हैं। थायराइड के लक्षण महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आपका वजन भी हायपोथायराइड के कारण तेजी से बढ़ रहा है तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर और खान-पान की आदतों में थोड़े से बदलाव से आप अपना बढ़ता हुआ वजन कंट्रोल कर सकते हैं।
थायराइड के दौरान मोटापा बढ़ने की एक बड़ी वजह दवा लेने में अनियमितता है। इसलिए अगर आप इस बीमारी से जूझ रहे हैं तो सबसे पहले अपनी दवा लेने का एक समय निश्चित कर लें ताकि आपको हर रोज उसी समय दवा लेना याद रहे और आप दवा लेने में भूल न करें।
इसे भी पढ़ें:- इस एक योगासन से 10 दिन में कम होगी चर्बी और तेजी से घटेगा वजन
व्यायाम और योगासन आपके शरीर को चुस्त और फुर्तीला रखते हैं और वजन कम करने में भी सहायता करते हैं। दवाओं से इलाज के साथ-साथ अगर आप थायराइड के रोग में नियमित व्यायाम और योगाभ्यास करते हैं तो इससे ये रोग तेजी से ठीक होता है और शरीर फूलता नहीं है। थायराइड के लिए कुछ विशेष व्यायाम होते हैं जिनसे थायराइड के साथ-साथ आपके पूरे शरीर को लाभ मिलता है।
ज्यादातर लोग आजकल वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का सहारा लेते हैं। ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायता करती है जिससे वजन कम करने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि थायराइड के रोग में ग्रीन टी का इस्तेमाल कई बार खतरनाक हो जाता है इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सक से जरूर सलाह ले लें।
इसे भी पढ़ें:- वेगन डाइट से तेजी से घटेगा मोटापा, जानिये क्या है ये डाइट
थायराइड में वजन घटाने के साथ-साथ शरीर को उचित पोषण देने के लिए आपको अपने खाने-पीने की आदतों में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। नियमित एक्सरसाइज के साथ-साथ आप अपनी डाइट में अगर भोजन की मात्रा थोड़ा सा कम करके इसकी जगह सलाद और उबली हुई सब्जियों की मात्रा बढ़ा दें तो थायराइड के बावजूद आपका वजन तेजी से कम हो जाएगा। इसके अलावा
नमक का इस्तेमाल संतुलित तरीके से करें।
थायराइड की समस्या में आप खाने में उबले आलू और शकरकंद को शामिल कर सकते हैं। ये दोनों आपके शरीर को कम कोलेस्ट्रॉल में भी पर्याप्त पोटैशियम देते हैं जिससे थायराइड में जल्दी आराम मिलता है। इस दौरान आपको सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस खाना चाहिए। खाने में मछली का सेवन लाभप्रद है क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। इसके अलावा फाइबर के लिए अंकुरित दाल और अनाज, विटामिन बी के लिए दूध और दही और जूस, ड्राईफ्रूट्स भी खा सकते हैं। खाने में गोभी और सोयाबीन का प्रयोग बंद कर दें, साथ ही कैफीन वाले पदार्थ, ग्लूटेन वाले आहार, फास्टफूड और मीठी चीजों का प्रयोग बंद कर दें।
Read More Articles On Weight Loss in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।