बाल हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं और हमारी लुक्स को चेंज करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। बाल अगर पतले हों तो हेयर स्टाइल बदलने में मुश्किल होती है क्योंकि पतले बालों पर ज्यादातर हेयर स्टाइल सूट नहीं करती हैं।
बाल हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं और हमारी लुक्स को चेंज करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। बाल अगर पतले हों तो हेयर स्टाइल बदलने में मुश्किल होती है क्योंकि पतले बालों पर ज्यादातर हेयर स्टाइल सूट नहीं करती हैं। बालों का पतलापन पोषण की कमी और पॉल्यूशन की वजह से होता है। कई बार हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी ये समस्या हो जाती है। मार्केट में बालों को घना और मोटा बनाने के लिए कई प्रोडक्ट्स हैं। इसके अलावा बालों का पतलापन दूर करने के कई घरेलू उपचार भी हैं। पतले बालों की समस्या से परेशान लोगों को इन मेकअप टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- बालों से जुड़े इन वहम को करें दूर
बालों को घना करने के लिए ढेरों प्रोडक्ट मार्केट में हैं जैसे शैम्पू, कंडीशनर, लिव इन ट्रीटमेंट आदि। सभी प्रोडक्ट अलग-अलग वादे करते हैं। हममें से ज्यादातर लोग वही प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं, जिनको विज्ञापनों में बार-बार देखते हैं। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को चुनने से पहले उसका रिव्यू जरूर जान लें। इसके अलावा आपको प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले ये भी जान लेना चाहिए कि आपके बालों में ये समस्या किस कारण से हुई है। इससे आप उस प्रोडक्ट को आसानी से चुन पाएंगे जो आपके बालों की समस्या को जड़ से मिटा सके।
बालों के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने में कोई बुराई नहीं है। कुछ ऐसे हेयर स्टाइल भी हैं, जिनसे पतले बाल भी घने और खूबसूरत नजर आते हैं। कम घने बालों को अगर कर्ल या मूज कर लें तो ये घने दिखाई देते हैं। अलग-अलग लुक्स में से कई बार आपको अपने चेहरे और बॉ़डी के मुताबिक सूट करने वाला लुक मिल जाता है। अगर आप हेयर स्टाइल ठीक चुनती हैं तो बालों में आसानी से वाल्यूम नजर आता है।
इसे भी पढ़ें:- कितना सही है रोजाना बाल धोना
बालों का पतलापन कमजोरी के कारण होता है। बाल बेहद नाजुक होते हैं इसलिए इन पर हीट वाली मशीनों का इस्तेमाल ठीक नहीं है। बालों को सुखाने के लिए ब्लोअर, सीधा करने के लिए स्ट्रेटनर आदि के इस्तेमाल से बाल धीरे-धीरे कमजोर होते जाते हैं। इसी तरह ज्यादा गर्म पानी से नहाना भी बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि गर्म पानी आपके स्कैल्प के उन टिश्यूज को नुकसान पहुंचा सकता है, जिनसे बाल आते हैं।
प्याज का रस
प्याज के रस में सल्फर खूब पाया जाता है। प्याज कई तरह के स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आपके बाल कम घने हैं या टूट रहे हैं तो प्याज के रस को इन पर लगाएं। इसके लिए एक बड़े प्याज को 2 चम्मच पानी के साथ मिक्सर में पीस लें और फिर इसके रस को छान लें। इस रस को बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर उन्हें शैम्पू से अच्छे से धुल लें।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल भी बालों को घना करने के लिए काफी कारगर है। ये बालों के पतलेपन को दूर करता है और इसकी चमक बढ़ाता है। ऑलिव ऑयल आपके डैमेज बालों को रिपेयर भी करता है। इसके लिए बालों और सकैल्प पर ऑलिव ऑयल लगाकर अच्छे से मसाज करें। ये एक प्राकृतिक कंडीशनर है इसलिए इसके बाद आपको बालों को कंडीशन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप हफ्ते में एक या दो बार ऑलिव ऑयल से मसाज करते हैं तो कुछ ही दिन में आपके बाल घने होने लगेंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Hair Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।