त्‍वचा की असमान रंगत (Uneven Skin Tone) और धूप में झुलसी त्वचा को चुटकियों में सही कर देंगे ये 5 नुस्खे

क्‍या आप भी अपनी चेहरे और गले के रंग में अंतर महसूस करते हैं? शायद हां... यह अधिकतर लोगों के साथ होता है कि चेहरे और गले का रंग कुछ और व हाथों का कुछ और होता है। यानि त्‍वचा के असमान रंग (Uneven Skin Tone) कहीं त्‍वचा सफेद, तो कहीं ...

Written by: Sheetal Bisht Updated at: 2019-09-06 15:57

त्‍वचा के असमान रंग (Uneven Skin Tone) के पीछे कई वजह हैं, जैसे कि धूप में रहने, उम्र बढ़ने, हार्मोनल असंतुलन और हाइपर-पिग्मेंटेशन के कारण यह समस्‍या होती है। बहुत सी महिलाएं अपनी त्‍वचा के असमान रंग को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन वहीं, ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा के लिए सही उत्पादों का चयन करना नहीं जानती हैं, जिसकी वजह से उनकी त्‍वचा के रंग में अंतर देखने को मिलता है और उनकी त्वचा के रंग में फर्क दिखता है। यदि आप भी उनमें से एक हैं, जो त्‍वचा के असमान रंग से परेशान हैं, तो अब फिक्र छोडि़ये क्‍योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने एक जैसा स्किन टोन पा सकती हैं। इन ब्‍यूटी हैक्‍स की मदद से आपकी त्‍वचा को पोषण मिलने के साथ त्‍वचा हाइड्रेट भी रहेगी। आइए जानते हैं कि आपको इसके लिए क्‍या करना है। 

बकरी का दूध, बेसन और बेकिंग सोडा

त्‍वचा का एक सा रंग पाने के लिए बकरी का दूध, बेकिंग सोडा और बेसन आपकी मदद करेगा। बकरी का दूध आपकी त्‍वचा को कोमल बनाने और डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है और बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। इसके लिए आपको इसका एक फेस पैक तैयार करना होगा। 

  • सबसे पहले आप 2 बड़े चम्‍मच बकरी के दूध को एक बाउल में डालें। अब आप इसमें 1 चम्‍मच बेसन डालें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा भी डालें और फिर इसे मिलाकर आप फेस मास्‍क बनाकर चेहरे पर अप्‍लाई करें। 
  • 15 मिनट रखने के बाद आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।  

नींबू, चीनी और कोकोनट ऑयल स्क्रब

नींबू और नारियल तेल आपकी त्‍वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपकी त्‍वचा को पोषण देने के साथ त्‍वचा में नेचुरल ग्‍लो लाने में मदद करता है। इन तीनों चीजों से बना स्‍‍क्रब त्‍वचा को हाइड्रेट और आपके चेहरे के काले धब्‍बों को दूर करने में मदद करेगा। 

  • त्‍वचा के असमान रंग के लिए आप एक होममेड स्‍क्रब बनाएं, जिसमें आप 1 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच चीनी और 1/2 चम्मच नींबू का रस लें।
  • अब आप इन तीनों को आपस में अच्‍छी तरह मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • इसके बाद आप तैयार स्‍क्रब से हल्‍के हाथों चेहरे को रब करें। 
  • 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें, फिर आप अपने चेहरे को धो लें। 

इसे भी पढें: चमकती त्‍वचा का राज और मुहांसों को जड़ से दूर करते हैं नीम से बने 4 फेस पैक

मिल्‍क पाउडर फेस पैक  

मिल्‍क पाउडर फेस पैक स्किन टोन व सॉफ्ट त्‍वचा के लिए काफी अच्‍छा होता है। मिल्क पाउडर में लैक्टिक एसिड होता है जो आपके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है। 

  • इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दूध पाउडर और1 बड़ा चम्मच संतरे का रस लें। 
  • इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को धो लें।  

 

टमाटर, नींबू का रस, और हनी फेस पैक

शहद संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के साथ त्‍वचा के लिए भी वरदान है। वहीं टमाटर में मौजूद विटामिन्‍स और मिनरल्‍स त्‍वचा पर चमक लाने और दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करता है।

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में  1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं।।
  • 15 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को धोएं।  

इसे भी पढें: ब्‍यूटी से लेकर स्किन प्रॉब्लम्स तक त्वचा के लिए वरदान है एवोकाडो, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

संतरे का रस और हल्दी फेस पैक 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्‍दी आपकी त्‍वचा की खोई हुई रंगत वापस लाने और कील मुहासों से बचाव के लिए किया जाता है। 

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस और 1 चम्मच हल्दी एक बाउल में लें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इस पेस्‍ट को अब अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • अब आप अपने चेहरे को धो लें और कोई मॉश्‍चराइजर लगा लें। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News