Fungal Infection Spread by Cats: ब्रिटेन में इस स्किन फंगल इंफेक्शन के जो 3 मामले सामने आए हैं उनमें एक मां, बेटी और जानवरों का डॉक्टर शामिल है।
Cat Transmitted Infection: कोरोना महामारी, एडिनोवायरस के बाद दुनिया में एक और वायरस ने दस्तक दी है। ब्रिटेन में एक खौफनाक बीमारी के बारे का पता चला है। ये बीमारी बिल्लियों की वजह से इंसानों में फैल रही है। ब्रिटेन में बिल्लियों के जरिए इंसानों में फैल रही बीमारी के अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्लियों की वजह से इंसानों में एक अलग तरह का स्किन फंगल इंफेक्शन फैल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में इंसानों में स्किन फंगल इंफेक्शन के जिस तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं, जब उनकी जांच की गई तो उसमें स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस पाया गया। इस इन्फेक्शन में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर फंगल इंफेक्शन, घाव और कई बार अल्सर जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस एक प्रकार फंगस है, जो मिट्टी में पाया जाता है। मिट्टी से फैलने वाला ये फंगस पहले सिर्फ बिल्लियों को प्रभावित करता था, लेकिन समय के साथ इसमें कई तरह के बदलाव आए और अब ये मनुष्यों को भी बीमार कर रहा है। इस फंगस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर के किसी भी अंग पर घाव, दाने, दाद जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
ब्रिटेन में इस स्किन फंगल इंफेक्शन के जो 3 मामले सामने आए हैं उनमें एक मां, बेटी और जानवरों का डॉक्टर शामिल है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों को ये स्किन फंगल इंफेक्शन तब हुआ जब एक ही बिल्ली ने इनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर खरोंच दिया।
सीडीसी के मुताबिक स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस इंफेक्शन आम तौर पर ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। ये स्किन फंगल इंफेक्शन किसी व्यक्ति को जब प्रभावित करता है जब संक्रमित बिल्ली व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से को खरोंच देती है। कई बार ये इंफेक्शन बिल्ली के काटने की वजह से भी होता है। सीडीसी के मुताबिक बिल्ली के खरोंचने और काटने पर शरीर के एक हिस्से में घाव बन जाता है, जिससे स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस फंगस शरीर में प्रवेश कर जाता है और स्किन को प्रभावित करता है। कुछ मामलों में इस फंगस से संक्रमित बिल्ली को छूने वाले व्यक्ति में भी स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस देखने को मिला है।
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर नारियल का दूध और हल्दी लगाने के फायदे, जानें लगाने का तरीका
सीडीसी के मुताबिक एक बार शरीर में प्रवेश करने के बाद ये फंगस आंख, हड्डियों, जोड़ों और स्किन के किसी भी हिस्से दिखाई दे सकता है। कुछ मामलों में ये फंगस नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है।
स्पोरोट्रीकोसिस ब्रासिलिएंसिस इंफेक्शन से बचाव करने के लिए आप नीचे दी गई चीजों को फॉलो कर सकते हैंः
Pic Credit: Feepik.com
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।