Corona Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटे में देश में 1300 नए मामले सामने आए हैं।
Corona Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सर पर मंडराने लगा है। तेजी से बढ़ रहे H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस के मामलों के बीच कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ने लगे हैं। बीते 140 दिन के बाद एक बार फिर कोरोना के मामले एक दिन में हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1300 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के एक्टिव मामले भी तेजी से बढे हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार अलर्ट हो गयी है। कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक भी की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक यबीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1300 मामले दर्ज किये गए हैं। बीते 104 दिनों में पहली बार कोरोना के मामलों में इतनी बड़ी उछाल देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 662 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, वहीं 3 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट फिलहाल 98.8 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: क्या H3N2 वायरस से लड़ने में भी प्रभावी है कोरोना वैक्सीन? जानें एक्सपर्ट की राय
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। दिल्ली में H3N2 इंफ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 292 हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 62 है।
इसे भी पढ़ें: कैसे पहचानें आप कोरोना से संक्रमित हैं या नए H3N2 वायरस से? जानें इनके लक्षणों में अंतर
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीन की 220.65 करोड़ डोज अब तक लगाई जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 99 हजार 418 है और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 816 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस समय देश डबल वायरस अटैक के चपेट में है। कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा दोनों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना और इंफ्लूएंजा दोनों का संक्रमण एक साथ भी हो सकता है। ऐसे में लोगों को जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको तीन दिन से ज्यादा खांसी और जुकाम के लक्षण बने हुए हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। सही समय पर इलाज और जांच से आप गंभीर रूप से संक्रमित होने से बच सकते हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल, हाथों को समय-समय पर धोना और फ्लू या सर्दी-जुकाम के मरीजों से दूरी बनाने से आप इस गंभीर वायरस का शिकार होने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।