Thyroid in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में थायराइड बढ़ने से गर्भस्थ शिशु का विकास, प्रभावित होता है। जानें इस दौरान थायराइड लेवल कितना होना चाहिए।
Thyroid in Pregnancy: थायराइड ग्रंथि, जिन हार्मोन्स का निर्माण करती है, उससे हड्डियां, कोलेस्ट्रॉल, शरीर का तापमान, पाचन तंत्र, हृदय गति आदि को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। प्रेग्नेंसी में थायराइड का स्तर बढ़ना, अच्छी स्थिति नहीं मानी जाती। प्रेग्नेंसी में थायराइड होने से मां और होने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। कुछ स्टडीज के मुताबिक, थायराइड का स्तर ज्यादा होने से, गर्भस्थ शिशु का मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है। मुख्य रूप से समझें, तो थायराइड के दो प्रकार होते हैं। हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म। हाइपोथायरायडिज्म में, थायराइड ग्रंथि, जरूरत से कम हार्मोन बनाती है। हाइपोथायरायडिज्म से पीड़ित हैं, तो चेहरे पर सूजन, थकान, कब्ज की समस्या, वजन बढ़ना, शरीर में ऐंठन आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं हाइपरथायरायडिज्म होने पर, थायराइड ग्रंथि, जरूरत से ज्यादा हार्मोन बनाती है। हाइपरथायरायडिज्म होने पर पसीना आना, नजर कमजोर होना, पेट खराब होना, वजन कम होना, चक्कर आना, भूख कम या ज्यादा लगना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। आगे लेख में जानेंगे, प्रेग्नेंसी में थायराइड का सामान्य स्तर कितना होना चाहिए। साथ ही आपको बताएंगे, प्रेग्नेंसी में थायराइड का स्तर, संतुलित करने के तरीके। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण नजर आने पर, टीएसएच टेस्ट किया जाता है। यह एक तरह का ब्लड टेस्ट होता है। अगर टीएसएच का स्तर सामान्य से कम है, तो मतलब आपको हाइपरथायरायडिज्म है। शरीर में हार्मोन का स्तर, संतुलित करने के लिए डॉक्टर एंटीथायराइड दवा देते हैं। ये दवा गर्भस्थ शिशु के लिए सुरक्षित मानी जाती है। प्रेग्नेंसी से पहले और प्रेग्नेंसी के दौरान, डॉक्टर थायराइड टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़ें- थायराइड की बीमारी क्यों और कैसे होती है? डॉक्टर से समझें कारण और बचाव के उपाय
प्रेग्नेंसी के दौरान, थायराइड का सामान्य स्तर ही बरकरार रखना चाहिए। इसके लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज की मदद लें। उम्मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।