Marigold Flower Hair Mask Benefits: गेंदे के फूल के पोषक तत्व स्कैल्प को क्लीन करके बालों को घना बनाते हैं।
Marigold Flower Hair Mask Benefits : आजकल की लाइफस्टाइल में प्रदूषण, खान-पान, जंक फूड्स और केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से लोगों को बालों की समस्या हो रही है। कोई बाल टूटने से परेशान हैं, कोई झड़ने और कोई डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहा है। बालों की इन प्रॉब्लम्स को बॉय-बॉय कहने के लिए लोग कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट और महंगे वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट कुछ वक्त तक तो बालों पर असर दिखाते हैं, लेकिन बाद में बालों को डैमेज (Beauty Product Damage Hair) कर देते हैं। बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने का बेस्ट सॉल्यूशन है घरेलू नुस्खे। इन्हीं में से एक है गेंदे के फूल। गेंदे के फूल में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को घना बनाते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदे के फूलों के एक स्पेशल हेयर मास्क और उसके फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः Hair fall का रामबाण इलाज है मेथी का पानी, जानें इस्तेमाल का तरीका>
1. गेंदे के फूलों के पोषक तत्व स्कैल्प को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। स्कैल्प के डीप क्लीन होने से बालों का झड़ना, टूटना और गिरना बंद होता है।
2. बालों को लंबा और घना में भी गेंदे के फूलों का मास्क काफी मदद करता है। इस फूल के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बाल लंबे होते हैं। बालों को घना और लंबा बनाने के लिए आप गेंदे के फूल का तेल भी ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः त्रिफला के फेस पैक से चेहरे की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, जानें बनाने का तरीका
3. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। बालों से ड्रैंडफ खत्म करने के लिए गेंदे के फूलों के मास्क में सिर्फ एलोवेरा जेल मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।
4. बालों की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए गेंदे के फूलों से तैयार मास्क लगाएं। बालों में चमक लाने के लिए गेंदे के फूल के हेयर मास्क में बादाम का तेल मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है।
5. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है। दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए इस हेयर मास्क में नारियल का तेल मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।