Is Eczema Contagious in Hindi: एक्जिमा त्वचा से जुड़ा एक रोग है। क्या एक्जिमा एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है?
Is Eczema Contagious in Hindi: हम सभी को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ आम होते हैं, जो दवाइयों और त्वचा की सही देखभाल करने से ठीक होने लगते हैं। लेकिन कई ऐसे त्वचा रोग भी हैं, जिनका इलाज संभव नहीं है। इन्हीं में से एक एक्जिमा रोग है। एक्जिमा एक ऐसी स्थिति है, जिसमें त्वचा पर लाल और खुजलीदार चकत्ते होने लगते हैं। इन चकत्तों को डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है।
इतना ही नहीं, एक्जिमा होने पर त्वचा खुरदरी और पपड़ीदार होने लगती है। वैसे तो अधिकतर मामलों में एक्जिमा बच्चों में देखने को मिलता है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। आपको बता दें कि एलर्जी, जेनेटिक्स और पर्यावरण एक्जिमा के मुख्य कारण माने जाते हैं। वहीं, तनाव एक्जिमा को ट्रिगर कर सकता है। वैसे तो त्वचा की देखभाल करके एक्जिमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में इसका कोई इलाज नहीं है। ऐसे में लोग एक्जिमा को लेकर डरे रहते हैं। वहीं, कई लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि एक्जिमा रोग संक्रामक है या नहीं? यानी क्या एक्जिमा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है? इस बारे में जानने के लिए हमने पारस हेल्थ, गुरुग्राम के एच.ओ.डी डॉक्टर मनदीप सिंह से बातचीत की-
डॉक्टर मनदीप सिंह बताते हैं कि एक्जिमा संक्रामक नहीं है। यानी एक्जिमा एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को एक्जिमा है, तो आपको उससे डरने की जरूरत नहीं है। यह उस व्यक्ति से आप में नहीं फैल सकता है। अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति की खराब त्वचा स्थिति की वजह से आपकी त्वचा पर दाने हो गए हैं, तो यह एक्जिमा नहीं होगा। इतना ही नहीं, अगर आपके शरीर पर एक्जिमा के एक्टिव दाने हैं, तो भी यह संक्रामक नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें- एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
एक्जिमा के कारण त्वचा पर दरारें पड़ने लगती हैं। साथ ही, त्वचा पर घाव और फफोले नजर आने लगते हैं। ऐसे में एक्जिमा वाली त्वचा संक्रमणों की चपेट में आ सकती है। ये संक्रमण संक्रामक हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको एक्जिमा है, तो संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए खुले घाव, फोड़ों और दरारों की खास देखभाल करें । एक्जिमा वाली त्वचा की हाइजीन का पूरा ख्याल रखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।