अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) के मौके पर आप पीएम मोदी के योगा से जुड़े एनिमेटेड वीडियो देखें और इस आसन को करें।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) को सार्थक बनाने व योग के महत्व और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पीएम मोदी ट्विटर हैंडल से एक बार और नया वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पीएम मोदी व्रकासन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के माध्यम से वह वक्रासन करने के तरीके व फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे है। वक्रासन से शरीर के लचीलेपन व रीड़ की हड्डी के लिए फायदेमंद होता है। आइए वीडियों के माध्यम से वक्रासन के बारे में विस्तार से जानें।
वक्रासन (The Spinal Twist Posture)से आशय है, वक्र अर्थात टेढ़ा या मुड़ा हुआ और आसन अर्थात मुद्रा। यानि वक्रासन में आपके रीढ़ की हड्डी मुड़ी हुई होती है। यह बैठकर किया जाने वाला आसन है, जो रीढ़ की हड्डी को सक्रिय बनाता है और शरीर में लचीलीपन लाने में मददगार है। इसके अलावा यह आपको तवाव से दूर रखने और डायबिटीज में फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढें: International Yoga Day 2019: पीएम मोदी से सीखें उष्ट्रासन, वीडियो में जानें सही तरीका और लाभ
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।