International Yoga Day 2020: पीएम मोदी से जानें वक्रासन के फायदे और करने का तरीका, देखें वीडियो

अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) के मौके पर आप पीएम मोदी के योगा से जुड़े एनिमेटेड वीडियो देखें और इस आसन को करें। 

Written by: Sheetal Bisht Updated at: 2020-06-18 17:25

अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) को सार्थक बनाने व योग के महत्‍व और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पीएम मोदी ट्विटर हैंडल से एक बार और नया वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पीएम मोदी व्रकासन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के माध्‍यम से वह वक्रासन करने के तरीके व फायदों के बारे में विस्‍तार से बता रहे है। वक्रासन से शरीर के लचीलेपन व रीड़ की हड्डी के लिए फायदेमंद होता है। आइए वीडियों के माध्‍यम से वक्रासन के बारे में विस्‍तार से जानें।   

वक्रासन क्‍या है

वक्रासन (T‍he Spinal Twist Posture)से आशय है, वक्र अर्थात टेढ़ा या मुड़ा हुआ और आसन अर्थात मुद्रा। यानि वक्रासन में आपके रीढ़ की हड्डी मुड़ी हुई होती है। यह बैठकर किया जाने वाला आसन है, जो रीढ़ की हड्डी को सक्रिय बनाता है और शरीर में लचीलीपन लाने में मददगार है। इसके अलावा यह आपको तवाव से दूर रखने और डायबिटीज में फायदेमंद माना जाता है। 

वक्रासन करने का सही तरीका 

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर अपने पैरों को सीधे करते हुए बैठें और अपने हाथों को अपने कूल्‍हों के पास रखें। ध्‍यान रखें आपके शरीर का वजन आपके हाथों पर ना पड़े। इस मुद्रा को दंडासन कहते हैं। 
  • अब अपने दांए पैर को मोड़े और अपने घुटने के साथ रखें। अब अपने बाएं हाथ को अपने दांए घुटने के पार ले जाते हुए अपनी हथेली को अपने दांए पैर के बगल में रखें। 
  • अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपना दाहिना हाथ पीछे की ओर मोड़ते हुए अपने शरीर और गर्दन को पीछे की ओर मोड़ें। 
  • सुनिश्चित करें कि इस दौरान आपकी पीठ एकदम सीधी हो। इस स्थिति में धीरे-धीरे सांस अंदर लें और बाहर छोड़े और कम से कम 10 से 30 सेकेंड रू‍कें। 
  • अब सांस छोड़ते हुए अपने शरीर और सिर और पैरों को सीधा करें और पुन: दंडासन की मुद्रा में आ जाएं। 
  • अब अपने दोनों हाथ पीछे रखते हुए विश्राम आसन में आ जाएं और विश्राम करें। अब इस क्रम को दूसरी ओर से दौहराएं। 

इसे भी पढें: International Yoga Day 2019: पीएम मोदी से सीखें उष्ट्रासन, वीडियो में जानें सही तरीका और लाभ

वक्रासन के फायदे

  • वक्रासन आपकी रीड़ की हड्डी को लचीला बनाता है। 
  • वक्रासन करने से यह आपके अग्‍नाशय को उत्‍तेजित कर मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करता है। 
  • वक्रासन आपके यकृत यानि कि लिवर के लिए भी फायदेमंद है।  
  • इस आसन को करने से कब्‍ज की समसया में राहत मिलती है और पाचन में सुधार होता है। 
  • नियमित रूपन से वक्रासन करने से पेट की चर्बी घटती है और शरीर के अंदरूनी अंगों पर सकारात्‍मक प्रभाव होता है, जो आपको स्‍वस्‍थ जीवन व्‍यतीत करने में मदद करता है।

सावधानियां

  • यदि आपको पीठ में दर्द र‍हता हो या रीड की समस्‍या या स्लिप डिस्‍क की शिकायत हो, तो यह आसन करें। 
  • अगर आपके पेट का ऑपरेशन हुआ हो, तब भी यह आसन न करें।  
  • महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान भी यह आसन नहीं करना चाहिए।  

Read More Article On Yoga In Hindi

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News