कहते हैं कि एक छोटी सी स्माइल भी बिगड़े काम बना सकती है, लेकिन अगर होंठों का काला रंग आपको खुलकर हंसने से रोक रहा है, तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं। हम आपको पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स नहीं, बल्कि कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपकी ये परे...
कहते हैं कि एक छोटी सी स्माइल भी बिगड़े काम बना सकती है, लेकिन अगर होंठों का काला रंग आपको खुलकर हंसने से रोक रहा है, तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं। हम आपको पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स नहीं, बल्कि कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपकी ये परेशानी सुलझ जाएगी। चूंकि आजकल सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अपनी बॉडी, फैशन, नैन-नक्श के ऊपर ध्यान देने लग गए हैं, ऐसे में ये 5 तरीके दोनों ही अपना सकते हैं।
दिन के समय अपने होंठों पर कोकोनट ऑयल लिप बाम की तरह लगाएं। आप इसे रात को सोने से पहले भी लगाएंगे, तो ज़्यादा फायदा होगा। इससे आपके सूखे होंठों की भी समस्या दूर होगी और कुछ दिनों में आपके होंठ सुंदर दिखने लगेंगे।
इसे भी पढ़ेंः ओह! घमौरिया, ये 4 घरेलू नुस्खे देंगे आपको ठंडा-ठंडा कूल-कूल एहसास
पानी में इतना बेकिंग सोडा मिक्स कर लें कि पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगा लें। अपनी उंगली या टूथब्रश से 2 से 3 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में स्क्रब करते रहें। फिर पानी से होंठों को धो लें और कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद होंठों पर जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल लगा लें। आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3-4 दिन कर सकते हैं, यानी एक दिन छोड़कर। स्क्रबिंग से डेड सेल्स निकल जाएंगे, जिनकी वजह से होंठों का रंग काला हुआ है। ऑलिव ऑयल लगाने से होंठ सॉफ्ट लगेंगे।
एक नींबू का रस, थोड़ी शहद, मुलायम कपड़ा और पानी तैयार कर लें। होंठों की टैनिंग दूर करने के लिए नींबू के रस में शहद मिला लें। इसे एक घंटे तक अपने होंठों पर लगे रहन दें और फिर मुलायम, गीले कपड़े से साफ कर लें। इस प्रक्रिया को आप दिन में 2 बार भी कर सकते हैं। लेमन से होंठों की टैनिंग दूर होगी और शहद के यूज़ से होंठ बनेंगे सॉफ्ट।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ "1 प्याज" की मदद से घर पर हटाएं मस्से
किसी भी अच्छी कम्पनी की ग्लिसरीन की बोतल खरीद लें। सोने से पहले इसे अपने होंठों पर रुई से मल लें। कुछ दिनों में होंठ पिंक और सॉफ्ट होने शुरू हो जाएंगे। यह प्रक्रिया हर रोज़ करें। सूरज की किरणों या फिर फटे होंठों के चलते होंठ काल पड़ने लगते हैं। ग्लिसरीन के इस्तेमाल आप इनकी खोई रंगत भी वापस पा लेंगे और सूखे होंठों की समस्या भी चुटकियों में दूर हो जाएगी।
आप ऐलोवेरा जैल ले लें और अपने होंठों पर तब तक लगाएं, जब तक की यह सूख ना जाए। फिर इसे गुनगुने पानी से थो लें। यह प्रक्रिया आप हर रोज़ एक बार कर सकते हैं। ऐलोवेरा में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स होंठों को काला होने से रोकते हैं और इन्हें बनाते हैं चमकदार, साफ, सॉफ्ट और हेल्दी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Skin Care Related Articles In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।