Turmeric and Ginger Benefits For Weight Loss: वजन कम करने के लिए हल्दी और अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद है, जानें इस्तेमाल का तरीका।
How to Use Turmeric And Ginger for Weight Loss: हल्दी और अदरक का सेवन वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। हल्दी और अदरक में मौजूद गुण शरीर को हेल्दी रखने और वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होता है। इनका एकसाथ सेवन करने से आपके शरीर का चयापचय ठीक रहता है। अदरक में कुछ ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो फैट बर्न करने और शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। शरीर की सूजन कम करने के लिए भी हल्दी और अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। मोटापे की समस्या में आपके शरीर में कई तरह के विषाक्त पदार्थ इकठ्ठा हो जाते हैं। इन विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालने के लिए हल्दी और अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। आइए इस लेख में जानते हैं शरीर का वजन कम करने के लिए हल्दी और अदरक के फायदे (Benefits of Turmeric and Ginger in Hindi) और सेवन का तरीका।
असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोगों में मोटापे की समस्या बहुत ज्यादा हो गयी है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और अदरक का एक साथ इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। हल्दी और अदरक का पानी पीने से बेली फैट बर्न करने में बहुत फायदा मिलता है और तेजी से वजन कम होता है। पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी हल्दी और अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और भूख को कंट्रोल करने में भी फायदा मिलता है। हल्दी और अदरक दोनों में ही एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है चकोतरा, जानें कैसे करें सेवन
हल्दी और अदरक का सेवन करने से शरीर को वजन कम करने के अलावा ये फायदे मिलते हैं-
अदरक और हल्दी का इस्तेमाल वजन कम करने के लिए कई तरह से किया जा सकता है। आप हल्दी और अदरक का ड्रिंक बनाकर रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा हल्दी और अदरक का पानी पीने से भी आपको बहुत फायदा मिलता है। हल्दी और अदरक का ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लें। इसमें एक टुकड़ा साफ अदरक डालें और अच्छी तरह से उबाल लें। उबालने के बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे छानकर काढ़े की तरह पिएं। रोजाना सुबह के समय इसका सेवन करने से आपको वजन कम करने में बहुत फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।