Almond Oil For Beard Growth In Hindi: पुरुष बियर्ड बढ़ाने के लिए अगर बादाम के तेल का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपको काफी अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं।
Almond Oil For Beard Growth In Hindi: आजकल लंबी और हैवी बियर्ड काफी ट्रेंड में हैं। यह न सिर्फ देखने में काफी स्टाइलिश लगता है, बल्कि पुरुषों की पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देता है। लेकिन बहुत से पुरुषों के साथ यह समस्या देखने को मिलती कि वे लंबी और घना दाढ़ी की चाहत तो रखते हैं, लेकिन उनकी बियर्ड की ग्रोथ ठीक से नहीं होती है। दाढ़ी बढ़ाने के लिए बाजार में मिलने वाले बियर्ड ग्रोथ ऑयल का प्रयोग करते हैं। हालांकि इनसे कुछ खास फायदा उन्हें नहीं मिल पाता है। बल्कि कुछ लोगों इसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे एलर्जी, मुंहासे और दाने आदि देखने को मिलती हैं। ऐसे में वे काफी निराश और हताश हो जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप चेहरे दाढ़ी वाले हिस्से में बादाम के तेल से मालिश करें तो इससे बियर्ड ग्रोथ में काफी मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि यह विटामिन ई, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है। जिससे यह बालों के विकास में बहुत मददगार है। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और सूजन को कम करता है। लेकिन दाढ़ी बढ़ाने के लिए बादाम के तेल का प्रयोग का सही तरीका बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगर आप भी लंबी और घना दाढ़ी चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको बादाम के तेल लगाने का तरीका बता रहे हैं।
लंबी और घनी दाढ़ी पाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच बादाम का तेल और 1 चम्मच जोजोबा तेल डालना है। दोनों को मिक्स करके हल्का गर्म कर लें। अब आपको इसे दाढ़ी वाले एरिया पर लगाकर मसाज करना है। 4-5 मिनट मालिश करने के बाद इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा धो लें। हालांकि अगर आप चाहें तो रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ भी सकते हैं। ऐसा रात में सोने से पहले नियमित रूप से करें। आपको जल्द परिणाम देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढें: मोटी-घनी आइब्रो के लिए इस तरह लगाएं एलोवेरा और नारियल तेल, मिलेगा फायदा
इसे भी पढें: हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए पिएं ये आयुर्वेदिक चाय, बाल बनेंगे घने और मजबूत
आप कांच की शीशी में दोनों तेलों को मिक्स करके स्टोर भी कर सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन कोशिश करें कि अगर आप इसका प्रयोग कर रहे हैं तो धूप में अधिक समय न बिताएं। ऐसा करने से त्वचा को कई नुकसान हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें धूप में न निकलें और अगर निकल भी रहे हैं तो चेहरे सनस्क्रीन जरूर लगाएं
All Image Source: Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।