Weight loss in hindi: अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है।
weight loss diet in hindi: अनहेल्दी डाइट, इनएक्टिव लाइफस्टाइल और तनाव बढ़ते वजन या मोटापे के सामान्य कारण माने जाते हैं। आजकल अधिकतर लोग अपने मोटापे से परेशान हैं। वजन कम करने के लिए वे खाना-पीना कम करते देते हैं, हैवी वर्कआउट रूटीन फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो वेट लॉस (weight loss tips) करने के लिए कई घरेलू उपायों का सहारा भी लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे डाइट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक महीने में काफी हद तक अपना वजन घटा सकते हैं। मसीना हॉस्पिटल, मुंबई की क्लीनिकल डायटीशियन अनम गोलांदाज (Ms. Anam Golandaz, Clinical Dietician, Masina Hospital, Mumbai) से जानें वेट लॉस डाइट प्लान-
डायटीशियन अनम गोलांदाज बताती हैं कि वेट लॉस करना एक आसान काम नहीं है। एक सप्ताह में करीब 500 ग्राम तक वजन कम किया जा सकता है। वही एक महीने में 2-3 किलो तक आसानी से वजन कम किया जा सकता है। हेल्दी वेट लॉस के लिए मोटिवेशन, तसल्ली और हेल्दी डाइट से किया जा सकता है। वेट लॉस करने के लिए आपको अपनी डाइट को फॉलो करने के साथ ही एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है। साथ ही खुद को एक्टिव रखना होता है। अनहेल्दी फूड्स को अवॉयड करना भी जरूरी होता है। हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और अनहेल्दी फूड को अवॉयड करके आप वजन घटाने में कामयाब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - वजन कम होने के लक्षण: ये 5 संकेत बताते हैं अनहेल्दी तरीके से घट रहा है आपका वजन
आज हम आपको एक ऐसे डाइट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक महीने में अपनी 3-4 किलो वजन घटा सकते हैं। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति का शरीर और स्वास्थ्य स्थितियां अलग-अलग होती हैं, इसलिए इस डाइट प्लान को फॉलो करने से पहले आप एक्सपर्ट की राय जरूर लें। जानें वेट लॉस डाइट प्लान-
पहला सप्ताह
दूसरा सप्ताह
तीसरा सप्ताह
चौथा सप्ताह
अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको डॉक्टर या डायटीशिन के अनुसार ही अपना वेट लॉस डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए। क्योंकि कई लोगों को एक महीने में अधिक वेट लॉस करना नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार ही वेट लॉस किया जाना चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।