सिंपल आई मेकअप कैसे करें: जानें 5 टिप्स जो आपकी आखों को देंगें फेशनेबल और ट्रेंडी लुक

सिंपल आई मेकअप कैसे करें:  कॉलेज जाना हो या ऑफिस की कोई मीटिंग हो, आप इन आसान से आई मेकअप टिप्स की (eye makeup tips)मदद ले सकते हैं। 

Written by: Pallavi Kumari Updated at: 2022-01-01 15:30

आपके चेहरे की खूबसूरती आपकी आंखों की खूबसूरती के बिना अधूरी है। यानी कि अगर आपको खूबसूरत दिखना है तो आपको अपनी आंखों पर खास ध्यान देना होगा। इस काम में मेकअप आपकी मदद कर सकता है। पर आई मेकअप करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। साथ ही ज्यादातर लोगों को लगता है कि आई मेकअप करने में इतना समय लगता है कि उन्हें इसे बस खास मौकों पर ही करना चाहिए। जबकि आप आई मेकअप कभी भी कर सकते हैं। जैसे कि आपको ऑफिस जाना है तो भी आप आईमेकअप करके जा सकते हैं या आपको किसी खास मीटिंग में भाग लेना है तब भी आप आई मेकअप की मदद ले सकते हैं। पर प्रश्न ये है कि सिंपल  आई मेकअप कैसे करें (simple eye makeup for daily use)? जबकि इसे करने के लिए आपको प्राइमर, आई शेड्स, काजल, आई लाइनर और मस्करा के अलावा ज्यादा कुछ भी नहीं चाहिए। आप चाहें तो बस  प्राइमर, काजल और आई लाइनर से भी अपनी आंखों को फेशनेबल और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। वो कैसे? तो, आइए हम आपको बताते हैं सिंपल आई मेकअप टिप्स (simple eye makeup tips)

सिंपल आई मेकअप कैसे करें-How to do simple eye makeup? 

1. सबसे पहले आई प्राइमर लगाएं 

सिंपल आई मेकअप करने के लिए पहले तो आई प्राइमर लगाएं। ये आपके मेकअप को लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद करते हैं। आई प्राइमर मेकअप को आसानी से ग्लाइड करने के लिए एक चिकनी सतह बनाने में मदद करता है। इसके लिए थोड़ी मात्रा में आई प्राइमर लगाएं और इसे सूखने दें, इसके बाद आई शैडो बेस का उपयोग करें ताकि आपके शेड्स को व्यवस्थित करने के लिए एक अच्छा बेस मिल सके। पर अगर आपके पास आई शैडो बेस नहीं है तो आप फाउंडेशन या कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या लिपस्टिक लगाने से फट जाते हैं आपके होंठ? अपनाएं ये 5 टिप्स

2. शेड्स का चुनाव करें

सबसे पहले अपने आंखों के लिए उन शेड्स चुनें जिन्हें आप लगाना चाहती हैं। कोशिश करें कि ऐसे शेड्स चुनें जिनका उपयोग आप रोजमर्रा के कैज़ुअल लुक के लिए कर सकें। इसके लिए आप एक लाइट टोन का चुनाव कर सकते हैं।  अब कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं थोड़ा सा और आई शैडो अप्लाई करें। इसके लिए चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करें। सबको इस तरह से ब्लेंड करें कि कोई ज्यादा या कम ना लगे। 

3. आई लाइनर लगाएं

अब जब आपकी पलकों पर आई मेकअप हो गया है, तो यह निचली लैश लाइन पर जाने का समय है। ब्रश पर थोड़ी मात्रा में मिड-टोन शेड लें, बाहर की ओर से ब्रश को तब तक अंदर की ओर सरकाएं जब तक कि यह हाइलाइटिंग शेड से मिलता न हो, हल्का शेड जिसे आपने पहले लगाया था। अब आई लाइनर लगाएं और आंखों के सभी कोण को ऐसे उभारे कि वो नजर आए। अब आई पेंसिल से ईयर बड से स्मज करके नए लुक दें। इस दौरान अगर आप काजल लगाना चाहती हैं तो वो भी लगा सकती हैं। 

4. पलकों को कर्ल कर लें

अब पलकों को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करें और उससे पलकों को टच अप दें। आपके पास अगर समय ना हो तो आप इसे नहीं भी कर सकते हैं। हालांकि इसे करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें : होंठो को पतला कैसे बनाएं? जानें शार्प और खूबसूरत होंठों के लिए खास टिप्स

5. अंत में मस्करा लगाएं और टच अप करें

आपका आंखों का मेकअप तैयार है पर इसमें लास्ट टचअप देने के लिए आप अंत में मस्करा लगा सकते हैं। इसमें आप आंखों को अधिक परिभाषित करने के लिए और आकार देने के लिए  फिर से आईलाइनर का उपयोग कर सकते हैं।  अपनी पलकों में लंबाई और मात्रा जोड़ने के लिए एक अच्छे काजल का उपयोग करके लुक को पूरा करें। 

तो, इस तरह आप अपने रोजमर्रा के जीवन में सिंपल आईमेकअप कर सकते हैं। इस आईमेक टिप्स को आप अपने मीटिंग के लिए या फिर पार्टी के लिए अपना सकते हैं। इसके अलावा आप जिस फंक्शन के लिए जा रहे हों उसमें भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

all images credit: freepik

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News