How To Apply Rose Water In Summer: गर्मियों में चेहरे पर इन तरीकों से गुलाब जल को लगाया जा सकता है।
How To Apply Rose Water In Summer: गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में इसको इस्तेमाल करने से स्किन की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। गुलाब जल अधिकतर कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब चेहरे को नैचुरल तौर पर ग्लो देता है और ऑयली स्किन की समस्या को भी आसानी से दूर करता है। गर्मियों में अधिकतर स्किन काफी ऑयली हो जाती है। जिस कारण स्किन पर हमेशा तेल, मुहांसे, दाग-धब्बे पिगमेंटेशन, एलर्जी और टैनिंग आदि नजर आती है। ऐसे में स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन में चमक आने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। गुलाब जल को फेस पैक में भी आसानी से मिलाकर लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं?
जी हां, गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए टोनर की तरह भी स्किन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गुलाब जल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। फेसवॉश करने के बाद इस बॉटल से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट होती है और मेकअप के लिए भी तैयार होती है। कई बार गर्मियों में स्किन रूखी नजर आती है। ऐसे में गुलाब जल का टोनर की तरह इस्तेमाल करके स्किन की चमक बढ़ती है।
गर्मियों में चेहरे पर गुलाब को क्लींजर की तरह भी लगाया जा सकता है। कई बार गर्मियों में बाहर से आने के बाद स्किन पर काफी धूल-मिट्टी चिपक जाती है और टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में गुलाब जल से चेहरा साफ करने के बाद स्किन को ठंडक मिलती है और धूल मिट्टी भी आसानी से साफ हो जाती है। गुलाब जल का इस्तेमाल करने के लिए कॉटन में गुलाब जल को लगाएं।अब इससे चेहरे को साफ करें।
गर्मियों में अधिकतर लोग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से बचते है क्योंकि मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा अधिक तैलीय नजर आती है और उस पर चिपचिपाहट भी बढ़ जाती है। ऐसे में गुलाब जल को मॉइश्चराइजर में मिलाकर लगाने से चिपचिपाहट दूर होने के साथ स्किन सॉफ्ट बनती है और चेहरे पर चमक भी बढ़ती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए मॉइश्चराइजर में गुलाब जल की 2 से 3 बूंद मिला लें। उसके बाद चेहरे पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं को खानी चाहिए ग्वार की फली, सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे
गर्मियों में चेहरे की देखभाल करने के लिए गुलाब जल को मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए मेकअप उतारने के लिए कॉटन में गुलाब जल को डालें। अब मेकअप को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इस तरह से मेकअप साफ करने से स्किन अच्छे से क्लीन हो जाती है और स्किन मुलायम भी बनती है।
गर्मियों में त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है। कई बार जब हम बाहर होते है, तो कई बार स्किन काफी ऑयली नजर आती है। ऐसे में गुलाब जल को स्प्रे बॉटल में भरकर रखें। जब भी जरूरत महसूस हो स्प्र बॉटल से चेहरे पर स्प्रे करें। ऐसा करने से रिफ्रेश फील होगा और चिपचिपापन भी दूर होगा।
गर्मियों में चेहरे पर इन तरीकों से गुलाब जल लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।