पान के पत्ते, पान के रूप में खाए ही नहीं त्वचा पर लगाए भी जाते हैं। यह आपको पिंपल फ्री स्किन पाने और टैनिंग को दूर करने में मददगार है।
पान के पत्तो का ज्यादातर उपयोग एक माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पान के पत्तों की मदद से आप गर्मियों मे होने वाली टैनिंग से लेकर पिंपल्स को दूर कर सकते हैं। शायद नहीं, लेकिन हम कहेंगे कि आप पान के पत्तों को अपने स्किनकेयर में बिलकुल शामिल कर सकते हैं। पान के पत्तों की मदद से आप एक फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं। यह आपकी त्वचा की रंगत को निखारने और कई स्किन प्राब्लम्स का सफाया करने में मददगार है। पान के पत्ते एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर हैं। आइए यहां हम आपको त्वचा पर पान के पत्ते के फायदे और फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं।
यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप पान के पत्तों के साथ शहद का फेस पैक तैयार करें। यह आपकी डल पड़ी स्किन को चमकाने और एक्सट्रा ऑयल को कम करने में मदद करेगा।
शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा और पान का रस आपके छिद्रों को बंद कर देगा। इसके अलावा, नमक चेहरे की सफाई करने में मदद करेगा। इस तरह यह फेस मास्क आपके चेहरे के एक्सट्रा ऑयल, मुंहासों और टैनिंग से छुटकारा में भी मदद करेगा।
यह फेस पैक आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करेगा। इसके अलावा यह चेहरे के मुंहासों और काले दाग-धब्बों का सफाया कर आपको एक ग्लोइंग स्किन देगा।
Read More Aticle on Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।