दांतों में तकलीफ के चलते जबड़े में दर्द उठ सकता है, इसे ठीक करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं
जबड़े में दर्द क्यों होता है? दांत में दर्द होने पर जबड़े में दर्द उठता है या जिन लोगों को दांत पीसने की आदत होती है उनके जबड़े में भी दर्द उठ सकता है। इसके अलावा जबड़े में दर्द के कई कारण हैं जैसे- कान में इंफेक्शन, स्ट्रेस, सिर में दर्द, ट्रॉमा आदि। जबड़े में दर्द को दूर करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं जैसे- हल्दी का इस्तेमाल, लौंग का तेल, गरम तौलिया आदि। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
जबड़े में हो रहे दर्द को दूर करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं जैसे-
जबड़े में दर्द होने पर आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करने से जबड़े का दर्द कम हो जाएगा। एसेंशियल ऑयल को आप नारियल या बादाम तेल जैसे किसी भी कैरियर ऑयल में मिलाकर जबड़े पर लगाएं। आपको केवल दो से तीन बूंदों का ही इस्तेमाल करना है। मिश्रण को जबड़े पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से जबड़े का दर्द दूर हो जाएगा।
आज भी दांत में दर्द होने पर लौंग का तेल इस्तेमाल किया जाता है, अगर आपके जबड़े में दर्द का कारण दांत का दर्द है तो आप लौंग का तेल लगा सकते हैं, उसके ऊपर पान का पत्ता रखने से दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा। पान के पत्ते और लौंग के तेल में दांत का दर्द कम करने की क्षमता होती है इसलिए उसे आप जबड़े के ऊपरी या निचले हिस्से में दर्द होने पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जानें क्यों कुछ बच्चे सोते समय पीसते हैं दांत और क्या है इसका उपचार
ये घर पर किया जाने वाला सबसे आसान घरेलू नुस्खा है। आप तौलिए को गरम पानी में डुबो दें और फिर जबड़े के ऊपर लगाएं तो दर्द ठीक हो जाएगा। वैसे तो आप इस उपाय को किसी भी अंग में दर्द होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से जबड़े की आसपास की नसों को आराम मिलेगा और दर्द कम हो जाएगा। आप आइस पैक भी लगा सकते हैं, उसके लिए साफ तौलिए में बर्फ के क्यूब को रखकर जबड़े पर लगाएं। 10 मिनट तक लगाए रखें और फिर हटा लें, दर्द ठीक हो जाएगा।
जबड़े में दर्द होने पर आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। दर्द को दूर करने में हल्दी कारगर है और ये आसानी से हमारे घरों में मिल भी जाती है। हल्दी की गांठ को पीसकर पाउडर बना लें, पाउडर में नारियल का तेल डालकर मिक्स करें और जबड़े पर लगा लें और हल्के हाथ से मसाज करें। दर्द दूर हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- दांतों का पीलापन दूर करने में सरसों का तेल है मददगार, आजमाएं ये 5 तरीके
डॉ मनीष ने बताया कि जबड़े में दर्द होने पर आप डॉक्टर की सलाह पर ओमेगा 3 फैटी एसिड, मैग्निशियम का सेवन करें। मैग्निशियम आपको केले, कद्दू के बीज, एवोकाडो, पालक, बादाम में मिलेगा और ओमेगा 3 फैटी एसिड रिच फूड्स की बात करें तो आपको चिया सीड्स, सोयाबीन, अखरोट आदि खाना चाहिए। इसके साथ ही जबड़े में दर्द के लिए आप डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज ट्राय करें और दर्द बने रहने तक मुलायम चीजों का सेवन करें।
इस बात पर गौर करें कि घरेलू नुस्खे केवल एक या दो दिन होने वाले दर्द के लिए कारगर है, अगर इन्हें अपनाने के बाद भी आपका दर्द दूर न हो तो डॉक्टर को दिखाएं, वो ही आपको सही इलाज बता सकते हैं।
Read more on Home Remedies in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।