बरसात के मौसम में बालों में जूं की समस्या बढ़ जाती है, आइए यहां जानें कि बालों में जूं की इस समस्या से कैसे निपटें।
बरसाती मौसम या फिर मॉनसून, चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिलाता है लेकिन बीमारियों और संक्रमण का खतरा बढ़ा देता है। इस मौसम में स्किन से जुड़ी एलर्जी और बालों की कई समस्याएं हो सकती हैं। जिसमें स्किन एलर्जी, बाल झड़ना, स्कैल्प और त्वचा में फुंसी और बालों में जूं की समस्या हो सकती है। बालों में जूं की समस्या आमतौर पर बरसात के पानी में भीगने, पसीने या फिर साफ-सफाई न रखने से हो सकती है। खासकर बच्चों के साथ इस मौसम में अक्सर देखा जाता है कि उनके सिर में जुंएं हो जाती हैं।
बालों में पनपने वाली ये जुंएं एक परजीवी हैं, जो आपका खून चूसने लगती हैं। यदि आप समय रहते इन जूं से छुटकारा नहीं पाते, तो यह बालों में रहकर अंडे देती हैं और ज्यादा पनपने लगती हैं। सिर में जूं के कारण खुजली, माथे और स्कैल्प में फुंसी हो सकती हैं। इसलिए इस समस्या से जितना जल्दी छुटकारा पाया जाए, आपके लिए उतना ही बेहतर है। आइए यहां हम आपको सिर में जूं पड़ने के कारण और इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: हाई हील्स का फैशन बन सकता है बनियन (Bunions) का कारण, जानें बनियन के दर्द को कम करने के 5 बेहतरीन उपाय
यदि आपके या आपके बच्चों के सिर में जूंएं हों, तो आप कपूर को पीस लें। अब आप पीसे हुए कपूर में नारियल तेल मिलाएं और इससे अपने बालों और स्कैल्प की मसाज करें। आप चाहें, तो कपूर के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कपूर का तेल आपके बालों को लंबा घना और स्वस्थ रखने में मदद करता है। कपूर की खुशबू से सिर की जूंएं मर जाती हैं।
बेकिंग सोडा बालों से रूसी को दूर करने में मदद करने के साथ-साथ सिर की जूंओ से भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 या 3 चम्मच हेयर कंडीशनर मिलाएं। अब इस पेस्ट को आप अपने बालों में लगाएं और कुछ देर बाद कंघी करें। ऐसा आप 1 महीने लगातार करें आपके सिर से जूंओं का सफाया हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर असामान्य आकार के निशान (केलोइड्स) से छुटकारा पाना है तो अपनाएं ये उपाय
नमक आपके सिर से जूंओं का सफाया कर सकता है। इसके लिए आप एक चौथाई कप नमक के साथ एक चौथाई कप सिरका डालें और इसे स्प्रे बोतल में रख लें। अब आप अपने पूरे सिर पर स्प्रे करें और शावर कैप पहनकर बालों को 1 घंटे के लिए कवर कर लें। अब आप बालों को धो लें। नमक में मौजूद सोडियम क्लोराइड आपको जूंओं से छुटकारा दिलाएगा।
आप अपने बालों की जूंओं को दूर करने के लिए आप रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रेड वाइन को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और 10 मिनट के लिए कवर करके छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को कंघी करें, आपके सिर की सारी जूंएं मर जाएंगी।
बालों में जूंओं की समस्या से निपटने के लिए आप अपने बालों में मियोनीज रगड़ें। अब आप अपने बालों को कवर कर लें और अगली सुबह बालों को धो लें। मियोनीज आपके सिर की जूंओं को मारने में मददगार है। आप चाहें, तो मियोनीज मास्क भी ट्राई कर सकते हैं।
Read More Article On Home Remedies In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।