लहसुन और शहद का फेसपैक न केवल आपके चेहरे से झाइयों के दाग को एकदम दूर करेगा बल्कि आप त्वचा को ग्लोइंग भी बना देगा।
यूं तो चेहरे पर झाइयां बढ़ती उम्र के कारण होती है लेकिन आजकल चेहरे पर झाइयों की समस्या बहुत आम बात हो गई है जो तेज धूप में निकलने और हार्मोन में असंतुलन के कारण होती हैं। झाइयां चेहरे पर अलग ही दिखाई देती है जो देखने में अच्छी नहीं लगती है और हमारा सुंदर चेहरा बदसूरत और बेजान लगने लगता है। यह सुन्दर चेहरे पर दाग की तरह होती है, जो चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देती है।
हो सकता है, आपने झाइयों से बचने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय अपनाएं हो, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आएं है जिसे इस्तेमाल के बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। जी हां लहसुन और शहद का फेसपैक न केवल आपके चेहरे से झाइयों के दाग को एकदम दूर करेगा बल्कि आप त्वचा को ग्लोइंग भी बना देगा।
इसे भी पढ़ें : झाइयों से बचने के दस चमत्कारी घरेलू नुस्खे
लहसुन में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन बी6, सेलेनियम, जिंक और फाइटोन्यूट्रीएंट्स पाए जाते हैं! इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। जो झांइयों के साथ-साथ पिपंल्स से भी निजात दिलाते हैं। और शहद एक प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट है। शहद में ऐसी खूबी है कि यह त्वचा को सूर्य की तेज किरणों से बचाता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। देर तक धूप में रहने से त्वचा में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में शहद को त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : घर पर बने इन शहद के 8 पैक से त्वचा को निखारें
तो देर किस बात की अगर आप भी चेहरे की झाइयों से परेशान हैं तो आज से ही ट्राई करें यह आसान, सस्ता और बिना साइड इफेक्ट वाला घरेलू नुस्खा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source : Getty
Read More Articles on Home Remedies For Skin in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।