माथे और होंठों के ऊपर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए अजामायें ये आसान घरेलू उपाय

आपके चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

Written by: Sheetal Bisht Updated at: 2021-01-29 17:39

आपके चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। इन बालों को हटाने के लिए कई महिलाएं थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं, तो कुछ ब्‍लीच और अन्‍य कई तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इससे आपके चेहरे पर दिखने वाले बालों की समस्‍या तो दूर हो जाती है, लेकिन कई बार यह तरीके आपको नुकसान आपको पहुंचाते हैं। चेहरे में बाल आने के पीछे का कारण हार्मोनल बदलाव हो सकता है। जब एंड्रोजन की मात्रा महिला के शरीर में बढ़ जाती है तो उनके चेहरे और शरीर के अन्‍य अंगों में अनचाहे बाल आने लगते हैं। इसके अलावा आनुवांशिकता व कुछ क्रीम व दवाईयों के साइड इफैक्‍ट के कारण भी अनचाहे बालों की समस्‍या हो सकती है। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अनचाहे बालों से घर बैठे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

पपीता और हल्‍दी 

घर पर कच्‍चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें। अब इन टुकड़ों का पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट बन जाने के बाद आप इस पेस्‍ट में आधा चम्‍मच हल्‍दी पाउछर मिला लें। इसके बाद आप तैयार पेस्‍ट को अपने चेहरे पर जहां बाल हैं, वहां लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे की मालिश करने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। कच्‍चे पपीते में पपाअन होता है, जो बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है। जिससे चेहरे के बाल गिरने लगते हैं और इसके अलावा यह आपकी त्‍वचा की डेड सेल्‍स को हटाने का काम करता है। आप इस पैक का इस्‍तेमाल सप्‍ताह में दो या तीन बार कर सकते हैं। 

इसे भी पढें: पुरूषों को चेस्‍ट वैक्सिंग करने से पहले ये 6 बातें जानना है बेहद जरूरी

दलिया और केला

दलिए में एवेंथ्रामैमाइड होता है, जो एक तरह का एंटीऑक्‍सीडेंट होता है। यह त्‍वचा में जलन व खुजली की समस्‍या को कम करता है। इसलिए इस दलिए के फेस पैक को स्‍क्रब की तरह उपयोग करने से न सिर्फ आपके चेहरे से अनचाहे बाल निकलेंगे बल्कि त्‍वचा मुलायम भी होती है। इसके लिए आप प‍के हुए केले का पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट में दलिया डालें और अच्‍छे से मिलाएं। अब इस पेस्‍ट अपने चेहरे पर बालों पाली जगह में लगाएं और 15 से 20 मिनट मालिश करके ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

चीनी, नींबू और शहद 

आप नींबू का रस 2 से 3 चम्‍मच व चीनी लें और उसमें शहद मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। अब आप इस पेस्‍ट में को आप दो से तीन मिनट के लिए गर्म करें। गर्म होने के बाद यह वैक्‍स की तरह चिपचिपा हो जाएगा। अब आप इस पेस्‍ट को ठंडा करने रख दें। अगर पेस्‍ट ज्‍यादा गर्म हो जाए तो आप इसे पतला करने के लिए पानी मिला सकते हैं। मिश्रण जब थोड़ा ठंडा हो जाए, तो बालों वाली जगह पर मक्‍क‍े का आटा या मैदा लगाएं और फिर इस पेस्‍ट को वहां लगाएं। इसके बाद आप वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से बाल निकालें। यह वैक्सिंग की तरह ही काम करेगा। लेकिन इसमें उपयोग हाने वाली सभी समाग्री घरेलू होंगी जिसका आपकी त्‍वचा पर कोई दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ेगा। ध्‍यान रहे अगर आपको वैक्सिंग करनी नहीं आती, तो आप खुद से इस तरीके का प्रयोग न करें।

इसे भी पढें: डीप क्लींजिंग करके घर में पाएं पार्लर जैसा ग्लो और निखार, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

 

अंडा और मक्‍के का आटा

अंडे का सफेद भाग अनचाहे बालों को ह‍टाने में मदद करता है। आप सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग अलग कर दें। अब उस सफेद भाग में चीना और मक्‍के का आटा मिला लें। जब यह अच्‍छे से मिक्‍स हो जाए तो आप इस पेस्‍ट को बालों वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जिनके चेहरे पर कील मुंहासे आते हैं या संवेदनशील त्‍वचा हो वह इसका इस्‍तेमाल न करें। 

Read More Article On Grooming In Hindi 

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News