Caffeine Affect On Periods In Hindi: पीरियड्स के दौरान चाय-कॉफी जैसी कैफीन युक्त फूड्स का सेवन आपकी परेशानी बढ़ा सकता है, जानें कैसे..
Caffeine Affect On Periods In Hindi: पीरियड्स के दौरान के महिलाओं को अनहेल्दी फूड्स खाने की क्रेविंग काफी परेशान करती है। क्योंकि इनका सेवन करने से उनके मूड में सुधार होता है और वे अच्छा महसूस करती हैं। इनमें सबसे आम है चाय, कॉफी और चॉकलेट का सेवन। लेकिन क्या इनका सेवन पीरियड्स के दौरान सेफ है? क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें, तो इन फूड्स में चीनी और कैफीन की मात्रा काफी काफी अधिक होती है, जिसके कारण पीरियड्स के दौरान महिलाओं की परेशानी बढ़ सकती है। बहुत सी महिलाओं के साथ ही चाय-कॉफी के सेवन के बाद काफी गंभीर ऐंठन की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में उनके मन में कई बार यह सवाल उठता है, कि क्या पीरियड्स के दौरान इन कैफीन युक्त फूड्स का सेवन सुरक्षित है, क्या ये पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं? इस तरह के विषयों पर बेहतर जानकारी के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल से बात की। आइए जानते हैं पीरियड्स पर कैफीन के क्या प्रभाव पड़ सकते हैं।
डायटीशियन गरिमा बताती हैं, कि पीरियड्स के दौरान कैफीन युक्त फूड्स के सेवन और उनके प्रभाव को जानने के लिए कई शोध किए गए हैं, जिनमें इसके कई प्रभाव देखे गए हैं जैसे..
डायटीशियन गरिमा सुझाव देती हैं, कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को चाय-कॉफी और अन्य कैफीन युक्त ड्रिंक्स के सेवन से सख्त परहेज करना चाहिए। हालांकि, थोड़ी-बहुत मात्रा में चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चॉकलेट के सेवन के बाद पीरियड्स के लक्षणों में बदलाव नोटिस करती हैं, तो इससे परहेज करने में ही समझदारी है।
All Image Source: Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।