कितने प्रकार की होती है स्किन एलर्जी, जानें इसके लक्षण और कारण

स्किन एलर्जी कई प्रकार की होती हैं, जिसमें एक्जिमा, पित्ती आदि शामिल हैं। आप भी इनके लक्षण और कारण के बारे में जानें।

Written by: Meera Tagore Updated at: 2023-03-24 18:23

स्किन एलर्जी के बारे में हर कोई जानता है। हर किसी न किसी को अपनी जिंदगी में कभी न कभी यह समस्या होती है। लेकिन शायद ही आपने कभी इसके होने की वजह के बारे में जानना चाहा हो। असल में स्किन एलर्जी होने की कई वजहें हो सकती हैं और यह सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है। स्किन एलर्जी होने पर त्वचा पर कई तरह के लाल धब्बे, खुजली, जलन जैसी समस्या भी होती है। कई बार तो इस वजह से त्वचा में सूजन तक आ जाती है। आपको यह भी बताते चलें कि स्किन एलर्जी कई प्रकार के होते हैं और हर तरह के स्किन एलर्जी के अलग-अलग लक्षण और कारण आते हैं। इस लेख में आपको विभिन्न प्रकार के स्किन एलर्जी के इनके लक्षण और कारण के बारे में बताएंगे।

एक्जिमा

सबसे आम स्किन एलर्जी में से एक है एक्जिमा। आमतौर पर यह समसमस्या शिशुओं में ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वयस्कों को यह स्किन एलर्जी नहीं हो सकती है। त्वचा में सूखापन होने के कारण यह बीमारी होती है। एक्जिमा होने पर आपको कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे त्वचा में सूजन होना, त्वचा का लाल पड़ जाना, त्वचा में पपड़ी जम जाना। साथ ही स्किन में खुजली भी होने लगती है। शिशुओं के एक्जिमा चेहरे पर होता है जबकि घुटनों, कोहनी और जोड़ों पर चकत्ते नजर आने लगते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार एक्जिमा अक्सर अस्थमा, एलर्जिक राइनाइटिस और अन्य प्रकार की फूड एलर्जी से संबंधित होती है। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर एलर्जी और रैशेज के पीछे कहीं आपका इम्यून सिस्टम तो नहीं? जानें स्किन एलर्जी के 2 प्रकार और 5 उपाय

ग्रैनुलोमा एनुलारे

ग्रैनुलोमा एनुलारे क्रॉनिक स्किन एलर्जी में से एक है। इस एलर्जी के होने पर व्यक्ति की त्वचा के चकत्ते बन जाते हैं, जो कि गोल आकार के होते हैं। यह समस्या बच्चे से लेकर वयस्क किसी को भी हो सकती है। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह एलर्जी महिलाओं को ज्यादा होती है। ग्रैनुलोमा एनुलारे होने पर मरीज को काफी ज्यादा खुजली होती है। अगर समय रहते व्यक्ति को अपनी समस्या का पता चल जाए, बहुत आसानी से इसका इलाज किया जा सकता है। हालांकि यह समस्या क्यों होती है, इसकी ठीक-ठीक वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें : बच्चों में स्किन एलर्जी क्यों होती है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

फंगल इंफेक्शन

यह भी एक किस्म की स्किन एलर्जी है। यह फंगस की वजह से होता है, जिसे मायोकोसिस के नाम से भी जाना जाता है। यह समस्या चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है। फंगल इंफेक्शन होने पर त्वचा खुरदुरी होने लगती है। साथ ही अगर यह एलर्जी किसी के चेहरे पर हो जाए, तो इससे आईब्रो के बाल भी झड़ने लगने सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो फंगल इंफेक्शन का इलाज करवाना बहुत ज़रूरी है। अगर किसी मरीज से समय रहते इस बीमारी का इलाज न करवाया, यह समस्या शरीर के ऊतकों, हड्डियों और अन्य अंगों को प्रभावित करने लगती है।

इसे भी पढ़ें : Skin Allergy: त्वचा की एलर्जी क्या है? जानें कैसे किए जाते हैं स्किन एलर्जी टेस्ट?

लिचेन प्लानस

यह भी एक किस्म की स्किन एलर्जी है, जो कि संक्रमण की वजह से हो सकती है। आमतौर पर देखा गया है कि 30 साल की उम्र से अधिक लोगों में यह समस्या नजर आती है। लिचेन प्लानस होने पर त्वचा में चमकीले धब्बे नजर आने गता है। अन्य स्किन एलर्जी की तरह यह भी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। विशेषकर कलाई, पैर के निचले भाग, पीठ, गर्दन आदि जगहों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। यहां यह सवाल उठना लाजिमी है कि इस एलर्जी के होने की वजह क्या है? विशेषज्ञों का कहना है कि यह वंशानुगत कारणों से होती है। परिवार में अगर किसी को लिचने प्लानस रही है, तो संभावित पीढ़ी को भी इसके होने की आशंका बनी रहती है।

पित्ती

पित्ती एक ऐसी स्किन एलर्जी है, जिसमें त्वचा पर लाल-लाल चकत्ते उभरने लगते हैं। इसके होने का कोई भी कारण हो सकता है जैसे खानपान में गड़बड़ी होने की वजह से यह समस्या हो सकती है, दवा से एलर्जी होने पर यह पित्ती हो सकती है। इसके अलावा बहुत ठंड, गर्मी या धूप के संपर्क में आने से भी यह स्किन एलर्जी हो सकती है। इस स्किन एलर्जी के होने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा खुजली होती है। खुजली इतनी तीव्र होती है कि एक स्थिति के बाद यह असहनीय हो जाती है। अगर खुजली को संयमित नहीं किया गया, तो यह और तेज बढ़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप घरेलू उपायों की मदद लें। इसके लिए कच्चे दूध का उपयोग कर सकते हैं। बेहतर तो यही रहेगा कि आप स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाएं और अपनी पूरा उपचार कराएं।

image credit : freepik

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News