स्‍टूडेंट की डाइट में होने चाहिए ये 5 फूड, मन-मस्तिष्‍क होगा मजबूत

आइए उन आहारों के बारे में जानते हैं जिससे बच्चे को न केवल मानसिक मजबूती मिलेगी बल्कि उसकी मेमोरी भी स्ट्रॉग होगी।

Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखक Updated at: 2018-03-26 18:57

पढ़ाई के दौरान या परीक्षा के समय बच्चे पर मानसिक दबाव होता है। ऐसे समय में बच्चे तनाव का भी सामना करते हैं। बिना तनाव परीक्षा अच्छे से गुजरे और बच्चा पढ़ाई में अच्छा निकले इसके लिए माता पिता को उसके खान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आइए उन आहारों के बारे में जानते हैं जिससे बच्चे को न केवल मानसिक मजबूती मिलेगी बल्कि उसकी मेमोरी भी स्ट्रॉग होगी।

दही

दही में विटामिन बी12 शामिल है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को बनाए रखता है और अपने तंत्रिका तंत्र को ठीक ढंग से कार्य करने में मदद करता है। अब भारतीय परंपराओं के अनुसार अक्सर देखा गया है कि परीक्षा के समय माताएं अपने बच्चे को शगुन की दही देते हैं। आपको बता दें कि दही कैल्शियम और प्रोटीन का भरपूर स्रोत है और इससे मानसिक सतर्कता बढ़ जाती है। यदि आप इसे सादा नहीं खाना चाहते हैं, तो कुछ छाछ या लस्सी ले सकते हैं। छाछ आपको गर्मी के दौरान शांत रखेगा। बस इस बात का ध्यान दीजिए कि दही बहुत ठंड़ा ना हो। और आप बीमार पड़ जाएंगे।

बादाम

वसा, फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम और विटामिन ई के गुणों से भरपूर बादाम दिमाग को सक्रिय रखने में मदद करता है। यह ब्रेन सेल्स को बढ़ाकर मेमोरी को सुधारता है। इसलिए परीक्षा के समय बच्चों को नियमित रूप से भिगे हुई बादाम का जरूर सेवन करना चाहिए। बादाम न केवल पौष्टिक और स्वस्थ होते हैं, बल्कि खनिजों में भी बहुत समृद्ध होते हैं और आपकी याददाश्त को बढ़ाने में मदद करते है। यह वजन घटाने को बढ़ावा दे सकता है।

अंडा

अड़े का सफेद वाला हिस्सा सेलेनियम, विटामिन डी, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12 और जस्ता, लोहा और तांबे जैसी खनिजों के समृद्ध स्रोत हैं। मछली की ही तरह अंडे में भी ओमेगा- 3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसके अलावा इसमें हाई प्रोटीन, लो फैट और विटानिम ई भी पाया जाता है, जिसे रोज खाने से दिमाग तेज होता है। अंडे अपने प्रोटीन सामग्री के लिए जाने जाता है, जो आपको लंबे समय के लिए ऊर्जा देता है और आपकी मेमोरी को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसलिए स्टूडेंट की डाइट में एक उबला अंडा जरूर शामिल कीजिए।

इसे भी पढ़ें: प्रोटीन का पावर हाउस कही जाती हैं ये 5 दालें, शरीर को मिलते हैं कई लाभ

मछली

मछली आवश्यक ओमेगा -3 फैटी एसिड में भी समृद्ध हैं जो शिशुओं और बच्चों में स्वस्थ मस्तिष्क, आंख और तंत्रिका विकास के लिए आवश्यक हैं। इसलिए मछली को खासतौर पर हम ब्रेन फूड भी कहते हैं, जो दिमाग के लिए अति फायदेमंद होता है। फिश ऑयल को आप किसी दूसरे अन्यद पदार्थ से तुलना नहीं कर सकते क्योंदकि इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्वर आपकी उम्र को जवां बनाने के साथ ही दिमाग को भी बढाता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को हमेशा स्वस्थ रखते हैं ये 4 फूड, बीमारी भी रहती है दूर

अखरोट

अखरोट आवश्यक फैटी एसिड ओमेगा -3 का भी एक अच्छा स्रोत हैं इनमें आयरन, सेलेनियम, कैल्शियम, जिंक विटामिन ई और कुछ विटामिन बी शामिल हैं। अखरोट को तो वैसे भी ब्रेन फूड के नाम से जाना जाता है। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी से भरपूर अखरोट याद्दाश्त बढ़ाने में सहायता करता है। अगर एक मुट्ठी अखरोट रोज बच्चेौ खाएंगे तो उसका दिमाग 19 प्रतिशत तक बढ जाएगा क्योंकि ये दिमाग कि नसों को तेज बनाता है।

पर्याप्त मात्रा में पानी पीजिए

पानी पीने से न केवल शरीर हाइड्रेटेड रहता है बल्कि पाचन को भी मजबूत मिलती है और आपके मूड को भी सही रखता है। इसके अलावा इससे इम्यून सिस्टम और मेमोरी भी मजबूत रहती है। इसलिए स्टूडेंट को इस बात का ध्यान देना चाहिए उनके शरीर में पानी की कमी न हो। वह सुनिश्चित करें कि पर्याप्त तरल पदार्थ ले रहे है या नहीं। वह अपने पास पानी की बोतल भी रख सकते हैं ताकि उनके ऊर्जा के स्तर में कमी न हो।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Eating In Hindi

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News