Covid 19 Cases Surge in India: बीते कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक हैं, बीते दिन देश में 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं।
Covid 19 Cases Surge in India: भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट पर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,016 नए मामले आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकार और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना के मामले नए XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े ये बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में 3,016 नए मामले दर्ज किये गए हैं, इसके चलते कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 13509 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें महाराष्ट्र से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश से 1 मरीज शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट बढ़कर 2.72 प्रतिशत हो गया है। 29 मार्च को देश में 1,42,497 की जांच की गयी थी। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि मार्च के महीने में वायरल फ्लू के मामले कम हो जाएंगे और इससे कोरोना के मामले भी कम होंगे, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है।
इसे भी पढ़ें: क्या लॉन्ग कोविड की वजह से हो रही चेहरा भूलने की बीमारी, जानें क्या कहते हैं शोध
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केजरीवाल सरकार भी एक्शन मोड में आ गयी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर इमरजेंसी बैठक भी की है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। WHO ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सब वैरिएंट ओमिक्रोन के 800 से भी ज्यादा सब लीनिएज वैरिएंट मौजूद हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर यह कहा जा रहा है कि इसके पीछे ओमिक्रोन के नए सब वैरिएंट XBB.1.16 संक्रमण जिम्मेदार है। इस नए वैरिएंट के 800 से ज्यादा सीक्वेंस अब तक पूरी दुनिया में सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। देश में बढे मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4T फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी है। यह चार टी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीकाकरण है। केंद्र सरकार ने राज्यों से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ें: भारत में फिर से क्यों बढ़ रहे कोरोना के मामले? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में इंफ्लूएंजा के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्लू और कोरोना संक्रमण के चलते लोग इसके लक्षणों में अंतर नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव लोगों में दिखने वाले लक्षण न के बराबर हैं। ऐसे एसिम्टोमैटिक मामलों को ट्रैक करना बड़ा मुश्किल हो रहा है। बचाव के लिए एक्सपर्ट्स भी वैक्सीन लगवाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रहे हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।