Best Hair Oil For Your Hair Type: बालों में तेल का इस्तेमाल हेयर टाइप के हिसाब से ही करना चाहिए, जानें इसके बारे में।
Best Hair Oil For Your Hair Type: आज के समय में लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण बालों से जुड़ी परेशानी से हर तीसरा व्यक्ति जूझ रहा है। बालों से जुड़ी समस्याएं अब कम उम्र में भी बहुत कॉमन हो गयी हैं। बाल सफेद होना, बाल झड़ना, डैंड्रफ की समस्या समेत बालों से जुड़ी कई परेशानियां खानपान में गड़बड़ी, अनियंत्रित लाइफस्टाइल और बालों की सही देखभाल न करने की वजह से होती हैं। सभी बचपन से सुनते आए हैं कि बालों को हेल्दी बनाए रखने और समस्याओं से बचाने के लिए ऑयलिंग करनी बहुत जरूरी है। बालों में सही समय पर सही ढंग से तेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है। बालों में तेल लगाने से आपके बाल जड़ से मजबूत होते हैं और कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी हेयर ऑयल आपके लिए फायदेमंद नहीं होते हैं। बालों के टाइप के हिसाब से ही आपको हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब आप बालों में तेल लगाते हैं, तो इससे आपके बालों को पोषण मिलता है। बालों में तेल स्कैल्प के भीतर मौजूद बालों की जड़ों को मजबूती देता है और बालों के रंग को बरकरार रखने में मदद करता है। मालिश करने से आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और इससे आपके बाल और मजबूत होते हैं। लेकिन अगर आप बालों के टाइप के अनुसार हेयर ऑयल का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इससे आपको फायदे की जगह नुकसान का हो सकता है। बालों के लिए सही तेल का चुनाव करने को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट और स्किन एंड हेयर केयर एक्सपर्ट किरण कुकरेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि बालों के टाइप के अनुसार हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपके बाल ज्यादा घने, मजबूत और हेल्दी रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: लंबे बालों के लिए लगाएं नारियल तेल, गुड़हल और आंवला का हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका
बालों के टाइप के अनुसार आपको इस तरह के हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए-
ड्राई हेयर, डैमेज हेयर और स्प्लिट हेयर की समस्या से जूझ रहे लोगों को हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते समय सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए नारियल तेल, जोजोबा ऑयल और आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इन तेलों का इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत, घने और हेल्दी होते हैं।
अगर आपके बाल समय से पहले सफेद होने लगे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने या इसे कंट्रोल करने के लिए सही हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। कम उम्र में बाल सफेद होने की परेशानी को कंट्रोल करने के लिए ऑर्गनिक तिल के तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है।
फ्रीजी हेयर की समस्या में सही तेल का इस्तेमाल न करने पर आपके बाल और खराब हो सकते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपकी समस्या कम हो सकती है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। कैस्टर ऑयल में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं।
अगर आप स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए टी ट्री ऑयल और नीम के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होगा। इसमें मौजूद गुण बालों और स्कैल्प में मौजूद गंदगी को साफ करने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुरुष सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए बनाएं ये 5 होममेड हेयर ऑयल, बाल हो जाएंगे काले
बालों को हेल्दी, मजबूत और घना बनाए रखने के लिए बालों के टाइप के हिसाब से ही तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों में तेल लगाते समय आपको कुछ सावधानियों का ध्यान भी रखना चाहिए। हेयर टाइप के हिसाब से ऑयल का इस्तेमाल न करने से आपको नुकसान हो सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।