यदि काफी समय से घुटनों के गठिया दर्द की वजह से परेशान हैं तो जानें कुछ उपयोगी कसरतों के विषय में और पाइए आराम।
घुटनों में दर्द की बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यदि आप पुराने गठिया के दर्द की वजह से परेशान हैं और आपको आराम नहीं मिल रहा है तो दवाओं के साथ-साथ कुछ कसरत भी आपको आराम पहुंचा सकती हैं। कसरत आपके घुटनों को जाम होने से बचायेंगी और सूजन व दर्द में भी आराम पहुंचायेंगी। इन कसरतों के विषय में जाने थोड़ा विस्तार से।
स्ट्रेचिंग आप के लचीलेपन के लिए एक बहुत ही अच्छी कसरत है। यह आप अपने जोड़ों को या शरीर के बाकी हिस्सों को कितनी दूर तक ले जा सकते हैं उस रेंज को इंप्रूव करती है और आप के दर्द व चोट आदि को भी ठीक करने में बहुत सहायक होती है। आप इसे करने के लिए पहले जमीन पर लेट जाएं और फिर अपने एक पैर को बेड शीट से लपेट लें और उसे ऊपर की ओर स्ट्रेच करें। ऐसा ही दूसरे लेग के साथ भी करें।
बैलेंस बनाने के लिए आप को पहले एक कुर्सी का सहारा लेना होगा। अपने दाएं पैर को मोड़ें। अपने बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं और इस पैर को पीछे से धीरे धीरे सीधा करें। अपनी बाईं एडी को जमीन की ओर प्रेस करें। आप को अपने पीछे वाले पैर की पिंडली में स्ट्रेच महसूस होगा। इसी अवस्था में 20 सेकंड तक रहें और ऐसा ही दूसरे पैर के साथ भी करें।
इसे करने से पहले जमीन पर लेट जाएं और अपने उपरी शरीर को अपनी कोहनियों द्वारा सहारा दें। अपने बाएं घुटने को मोड़ें व पैर को जमीन पर रखें। दाएं पैर को सीधा रखें। अपने पंजे को उपर की ओर पॉइंट करें। अपनी जांघ की पसलियों को टाईट करें और अपने दाईं पैर को ऊपर की ओर उठाएं। 3 सेकंड के बाद इसे नीचे की ओर लाएं और दूसरे पैर को ऊपर की ओर उठाएं।
यदि आप को उपर लिखित कसरतें बहुत मुश्किल लग रहीं है तो आप यह कसरत ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप को पैर उपर नहीं उठाना होगा बल्कि अपनी जांघ की पसलियों को टाईट करें। ऐसा आप जमीन पर लेट कर करें। एक बार में 5 सेकंड तक एक पैर को टाईट रखें फिर ऐसा ही दूसरे पैर के साथ भी करें। 10 बार दोहराव वाले 2 सेट को रोजाना नियमित रूप से करें।
अपने हिप्स व जांघ की पसलियों को टाईट करें। यह आप को कसरत करते समय होने वाली गतिविधियों में मदद करेगी। सबसे पहले एक कुर्सी पर बैठ जाएं। अपने बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं। परंतु अपने पंजो को जमीन पर ही रखें। अपने दाएं पैर को जमीन से ऊपर उठाएं व अपने घुटने को मोड़ें रखें। ऐसा 3 सेकंड्स के लिए होल्ड करें। इसके बाद पैर को जमीन पर लाएं और दूसरे पैर के साथ भी ऐसा ही करें।
इसे भी पढ़ें: जोड़ों में दर्द और गठिया की समस्या को बढ़ा सकते हैं ये 5 कारक, युवाओं को भी हो सकती है समस्या
इस कसरत को करने से पहले आप पीठ के बल लेट जाएं। दोनों टांगों के बीच में एक तकिया रख लें व उस तकिया को अपनी टांगों की मदद से सिकोड़ें। ऐसा ही 10 बार दोहराएं। फिर 10-10 दोहराव वाले 2 सेट्स रोजाना करें। इससे आप के पैरों कि अंदर वाली साइड मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें: गठिया और जोड़ों से हैं परेशान, इस नैचुरल ड्रिंक से निकालें शरीर का यूरिक एसिड
सहारे के लिए एक कुर्सी के पीछे सीधा खड़े रहें। अपनी एड़ी को जमीन से उठाएं और दोनों पैरों के पंजे ऊपर उठायें। 3 सेकंड के लिए रुकें। दोनों एड़ी को धीरे-धीरे जमीन पर टिकाएं। 10 पुनरावृत्ति के दो सेट करें। कुर्सी पर बैठकर भी यही व्यायाम करें।
Read More Articles On Exercise & Fitness In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।