स्वाइन फ्लू इस मौसम में फैल रही बड़ी बीमारियों में से एक है। इस बीमारी की चपेट में किसी भी उम्र का व्यक्ति आ सकता है। हालांकि जो लोग अधिक लापरवाही रखते हैं उन्हें ऐसा वायरस जल्दी अपनी चपेट में लेता है। इसलिए जरूरी है कि आप खुद को हेल्दी रखें और...
स्वाइन फ्लू इस मौसम में फैल रही बड़ी बीमारियों में से एक है। इस बीमारी की चपेट में किसी भी उम्र का व्यक्ति आ सकता है। हालांकि जो लोग अधिक लापरवाही रखते हैं उन्हें ऐसा वायरस जल्दी अपनी चपेट में लेता है। इसलिए जरूरी है कि आप खुद को हेल्दी रखें और अपना लाइफस्टाइल भी व्यवस्थित रखें। इसके अलावा हमारे पास कुछ ऐसे कारगार घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से हम खुद को स्वाइन फ्लू की चपेट से बचा सकते हैं। वैसे तो स्वाइन फ्लू से सावधान रहकर और बचाव के तरीकों को अपनाकर बचा जा सकता है। दवाईयों से बेहतर इलाज स्वाइन फ्लू का घरेलू नुस्खों में ही छिपा है। आइए स्वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव।
ग्वारपाठा एक ऐसी औषधी है जो स्वाई फ्लू का इलाज करने में सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी मानी जानी है। इसे अंग्रेजी में ऐलो वेरा कहते हैं। लोगों का ऐसा मानना है ग्वारपाठा के प्रयोग से स्वाइन फ्लू को जल्दी मात दी जा सकती है। अगर आपको पता नहीं है तो बता दें कि यह एक पौधा है। इसका रूप और आकार कैक्टस जैसा होता है। ग्वारपाठा की पतली और लंबी पत्तियों में सुगंध रहित जैल होता है। इस जैल को एक टी स्पून में पानी के साथ लेने से त्वचा के लिए बहुत अच्छा रहेगा, जोड़ों का दर्द दूर होगा और साथ ही इम्यूनिटी बढ़ेगी। हालांकि इस उपाय को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ें : रातभर नींद न आने की समस्या से हैं परेशान, तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।