अधोमुखी मार्जरी आसन का रोजाना अभ्यास करने से आपको डायबिटीज, बीपी समेत कई समस्याओं में फायदा मिलता है, जानें तरीका और सावधानियां।
रोजाना योग का अभ्यास करने से आपके शरीर में बीमारियों का खतरा कम होता है। अगर आप सही ढंग से योगाभ्यास करते हैं तो इससे आपका शरीर चुस्त और फिट रहता है और मानसिक शांति भी मिलती है। रोजाना सुबह के समय योगाभ्यास करने से शरीर का चयापचय (मेटाबोलिज्म) बेहतर होता है। जून महीने में पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इसलिए इस पूरे महीने Onlymyhealth आपके लिए एक विशेष सीरीज लेकर आया है जिसमें हम आपको सुप्रसिद्ध योग गुरु ग्रैंड मास्टर अक्षर द्वारा बताए गए एक फायदेमंद योगासन के बारे में रोजाना विस्तार से बता रहे हैं। आज इसी सीरीज में जानिए अधोमुखी मार्जरी आसन के फायदे, करने का तरीका और सावधानियां।
फेफड़ों को बेहतर बनाने और शरीर की मांसपेशियों को टोन करने के लिए रोजाना अधोमुखी मार्जरी आसन का अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्याओं में भी इस योगासन का रोजाना अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। अधोमुखी मार्जरी आसन का रोजाना अभ्यास करने से आपकी सेहत को मिलने वाले फायदे इस प्रकार से हैं-
इसे भी पढ़ें: अस्थमा समेत इन 5 बीमारियों में फायदेमंद है धनुरासन का अभ्यास, जानें तरीका और सावधानियां
रोजाना अधोमुखी मार्जरी आसन करने से मांसपेशियों को खिंचाव मिलता है और पेट के अंदर मौजूद अंगों की कार्यक्षमता में सुधार होता है। इस आसन के अभ्यास से पेट के अंदरूनी अंग उत्तेजित होते हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है।
अधोमुखी मार्जरी आसन का रोजाना अभ्यास करते समय आपको बहुत गहरी और लंबी सांस लेना होता है। इस दौरान आपके फेफड़ो का डायफ्राम अच्छी तरह से खुलता है और फेफड़ों की एक्सरसाइज होती है। नियमित रूप से इसका अभ्यास करने से फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों में फायदा मिलता है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना अधोमुखी मार्जरी आसन का अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। डिप्रेशन, स्ट्रेस और चिंता जैसी मानसिक समस्या को दूर करने के लिए सुबह इस आसन का अभ्यास करें। इससे मानसिक शांति मिलेगी और चिंताएं दूर होंगी।
इसे भी पढ़ें: इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है चक्रासन, जानें करने का तरीका और सावधनियां
अधोमुखी मार्जरी आसन का अभ्यास करने से वजन कम करने में फायदा मिलता है और शरीर का चयापचय संतुलित रहता है। डायबिटीज के मरीजों में वजन बढ़ने से कई गंभीर समस्याओं का खतरा बना रहता है इसलिए उन्हें इस योगासन का अभ्यास जरूर करना चाहिए।
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में अधोमुखी मार्जरी आसन का अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना ये आसन करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने पर होने वाली समस्याओं से निजात मिलता है।
अधो मुखी मार्जरी आसन का अभ्यास करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
कमर में दर्द, चोट या मोच होने पर और घुटनों में किसी तरह की परेशानी की स्थिति में अधोमुखी मार्जरी आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके बाजुओं या कलाई में किसी तरह की दिक्कत है तो भी इस योगासन का अभ्यास करने से बचें। शुरुआत में अधोमुखी मार्जरी आसन करते समय शरीर पर बहुत ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए।
(Image Source - Grand Master Akshar/Freepik)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।