Vitamin E कैप्सूल के साथ लगाएं शहद, चेहरा बनेगा सॉफ्ट

By Shilpy Arya
24 Feb 2025, 18:00 IST

चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए अक्सर लोग Vitamin E कैप्सूल का प्रयोग करते हैं। आप इसे शहद में मिलाकर भी लगा सकते हैं। लेख में जानें इसके फायदे-

निखार लाए

चेहरे को ग्लोंइंग बनाए रखने के लिए Vitamin E कैप्सूल में शहद मिलाकर लगाएं। यह टैनिंग साफ करके स्किन टोन बेहतर करता है।

एक्ने से निजात

एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए Vitamin E कैप्सूल में शहद मिलाकर लगाएं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बेहद फायदेमंद होते हैं।

सॉफ्टनेस लाए

चेहरे की त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए आपको विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में शहद मिलाकर लगाना चाहिए।

डेड स्किन साफ करे

चेहरे की त्वचा में जमी डेड स्किन की परत को साफ करने के लिए रात को सोने से पहले 10 मिनट के लिए विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल को शहद के साथ लगाएं। फिर सादे पानी से इसे धो लें।

नमी दे

बढ़ते प्रदूषण और ठीक से केयर न करने के कारण स्किन ड्राई होने लगती है। विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में शहद मिक्स करके लगाने से स्किन को नेचुरली नमी मिलती है।

सावधानी

हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। ऐसे में कुछ लोगों को विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में शहद मिक्स करके लगाने से एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Vitamin E कैप्सूल के साथ शहद मिलाकर लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com