हल्दी वाला पानी रंग में जितना पीला होता है उतना ही गुणों से भरपूर भी होता है। इसलिए पानी में हल्दी मिलाकर चेहरा धोने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं।
कैसे बनाएं?
एक गिलास पानी में एक चम्मच हल्दी का पाउडर या कच्ची हल्दी का छोटा टुकड़ा घिसकर डालें और उबालें। जब पानी कुछ कम हो जाए तो इसे ठंडा होने दें। फिर इस पानी से अपना चेहरा धोएं।
नेचुरल ग्लो
अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं तो हल्दी वाले पानी से चेहरा धोएं। वहीं, हल्दी का पानी बनाकर चेहरे पर लगाने से भी चेहरे पर निखार ला सकते हैं।
डार्क स्पॉट्स करें दूर
चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी वाला पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी का पानी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो चेहरे के डार्क स्पॉट्स भी दूर कर सकते हैं।
मुंहासों में
एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी का पानी मुंहासों की समस्या भी कम कर सकता है। इसलिए पिंपल्स होने पर हल्दी वाले पानी से चेहरा धोने पर आपको फायदा मिलेगा।
खुजली-जलन
चेहरे पर खुजली और जलन होने पर हल्दी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में हल्दी मिलाकर चेहरा धोने से आप त्वचा की जलन और खुजली से राहत पा सकते हैं।
एंटी-एजिंग
हल्दी के पानी से एंटी एजिंग स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इसलिए नियमित रूप से हल्दी वाले पानी से सुबह और रात में चेहरा धोने पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम कर सकते हैं।
नेचुरल ग्लो पाने के लिए हल्दी वाले पानी से चेहरा धो सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com