चेहरे के अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को प्रभावित कर सकते हैं। इनसे स्किन डल और डार्क नजर आती है। ऐसे में इन्हें हटाने के लिए सही तरीका अपनाना जरूरी है, वरना स्किन को नुकसान हो सकता है।
डर्मेटोलॉजिस्ट का सुझाव
चेहरे के बाल हटाने के लिए कई तरीके हैं, तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल से जानते हैं कुछ आसान और सुरक्षित टिप्स, जिन्हें अपनाकर महिलाएं फेशियल हेयर से छुटकारा पा सकती हैं।
ट्रिमिंग और शेविंग
फेशियल ट्रिमर या छोटे फेस रेजर का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। इससे स्किन को नुकसान नहीं होता और हेयर रिमूवल भी स्मूद तरीके से हो जाता है।
शेविंग के बाद स्किन को करें हाइड्रेट
शेविंग के बाद चेहरे को धोकर हल्की मॉइस्चराइजिंग क्रीम या जेल लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी। स्किन में जलन या ड्राइनेस भी नहीं होगी।
लेजर हेयर रिडक्शन
अगर चेहरे पर बालों की ग्रोथ ज्यादा है, तो आप लेजर हेयर रिडक्शन करा सकते हैं। यह एक स्थायी समाधान हो सकता है, लेकिन इसे प्रोफेशनल से ही करवाएं।
क्या न करें?
चेहरे पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल न करें। इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को डार्क, ड्राई और इरिटेट कर सकते हैं। ये हाथ-पैरों के लिए बेहतर हैं।
वैक्सिंग से हो सकता है नुकसान
चेहरे की वैक्सिंग से स्किन को नुकसान हो सकता है। इससे एक्ने, एलर्जी और स्किन की सेंसिटिविटी बढ़ सकती है। इसे करने से पहले स्किन टाइप समझें।
थ्रेडिंग से हो सकते हैं रैशेज
थ्रेडिंग से हेयर तो निकल जाते हैं लेकिन स्किन इरिटेट हो सकती है। इससे गालों पर रैशेज और रेडनेस भी आ सकती है, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को।
फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com