सर्दियों में हर कोई स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहता है। ऐसे में स्किन की एक्स्ट्रा केयर के लिए एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप की टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
स्किन केयर कैसे करें?
केले के छोटे छिलके को शहद में डुबोकर इसमें नाखूनों से छेद कर लें। अब इसे हल्के हाथ से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं और फिर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें और फिर पेट्रोलियम जेली की पतली लेयर चेहरे पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें।
शहद में मौजूद गुण
शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
केले के छिलके में मौजूद गुण
केले के छिलके में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इससे मुंहासों को कम करने, सूजन कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
पेट्रोलियम जेली में मौजूद गुण
पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करने से स्किन को मॉइस्चराइज रखने और हेल्दी बनाने में मदद मिलती है।
फेस स्क्रब के फायदे
लेख में बताए गए फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन को मॉइस्चराइज करने, हाइड्रेट करने, एक्सफोलिएट करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
स्किन केयर के तरीके?
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन को क्लींज करें, मॉइस्चराइज करें, सनस्क्रीन लगाएं। ध्यान रहे रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छे से धो लें और फिर स्किन केयर जरूर करें।
सावधानियां
एक्ने की समस्या होने पर पेट्रोलियम जेली की जगह किसी और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
सर्दियों में स्किन की एक्सट्रा केयर के लिए लेख में बताए गए रूटिन को फॉलो किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com