खीरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह स्किन को ठंडक, नमी और ताजगी देता है। अगर खीरे के रस में कुछ घरेलू चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे त्वचा ग्लोइंग, साफ और मुलायम बनती है। तो आइए जानते हैं खीरे के रस में क्या मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
खीरा और एलोवेरा
एलोवेरा और खीरा दोनों ही स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देते हैं। 2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। ये त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।
खीरा और दूध
खीरे और कच्चे दूध का मिश्रण त्वचा से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। 2 चम्मच दूध में खीरे का रस मिलाकर कॉटन से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें, स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होगी।
खीरा और दही
खीरे और दही का फेस पैक टैनिंग, डलनेस और डार्क स्पॉट्स कम करने में असरदार है। 2 चम्मच खीरे के रस में 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
खीरा और आलू
आलू और खीरे का रस आंखों के नीचे काले घेरे और चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने में असरदार है। दोनों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा।
खीरा और मुल्तानी मिट्टी
खीरे का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक ठंडा और डीप क्लीनिंग मास्क बनाएं। यह स्किन से अतिरिक्त तेल, टैन और दाग हटाकर नेचुरल ग्लो देता है। सूखने पर हल्के हाथों से धोएं।
ध्यान रखें ये बातें
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है या एलर्जी रहती है, तो इन मिश्रणों को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कोई भी समस्या हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना बेहतर होता है।
हाइड्रेट स्किन
खीरे का सबसे बड़ा गुण इसकी हाइड्रेटिंग क्षमता है। ये चेहरे की नमी बनाए रखता है और स्किन को डल होने से बचाता है। नियमित उपयोग से स्किन में नेचुरल चमक और ताजगी बनी रहती है।
ऊपर बताए गए तरीकों को आजमाकर आप स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com