ऐसे बनाएं लीची और केले का फेस मास्क, जानें फायदे

By Lakshita Negi
22 Jun 2025, 15:00 IST

लीची और केला दोनों ही फलों को खाने के कई फायदे होते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों का इस्तेमाल स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है? आइए जानें लिची और केले के फेस मास्क को इस्तेमाल करने के फायदे।

फेस मास्क बनाने का तरीका

2 से 3 लीचियों का छिलका निकालकर गूदा निकालें और इसमें आधा पका हुआ केला मैश करें। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें और स्मूथ पेस्ट बना लें।

फेस पर लगाने का तरीका

इस मास्क को चेहरे को साफ करके उंगलियों या ब्रश से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से साफ करें और हल्का मॉइस्चराइज करें।

लीची का स्किन के लिए फायदा

लीची में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं।

केला स्किन के लिए

केले में मौजूद पोटेशियम और विटामिन ए स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करते हैं। यह ड्राई और डल स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

ड्राई स्किन के लिए वरदान

इस मास्क को ड्राई स्किन पर लगाना फायदेमंद होता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज रखता है और फ्लेकी और पैची स्किन को हेल्दी बनाता है।

टैनिंग हटाने में मददगार

गर्मियों में लीची और केले के मास्क से स्किन टैन भी कम होता है। लीची का रस स्किन को क्लियर करता है और केला स्किन को रिपेयर करता है।

नेचुरल ग्लो बढ़ाए

लीची और केले के मास्क का नियमित इस्तेमाल करने से स्किन टोन अच्छा होता है और चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है। इससे स्किन रिफ्रेशिंग और सॉफ्ट लगती है।

अच्छे रिजल्ट के लिए इस लीची और केले के मास्क का इस्तेमाल जरूर आजमाएं। इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com