चेहरे से काले दाग-धब्बे कैसे हटाएं?

By Deepak Kumar
27 Jun 2025, 13:00 IST

चेहरे पर काले दाग-धब्बे त्वचा की खूबसूरती को कम कर देते हैं। लेकिन कुछ घरेलू उपाय इन दागों को हल्का करने और त्वचा को निखारने में मददगार साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानें 7 असरदार उपाय।

हल्दी, नींबू और दूध का मिश्रण

हल्दी, नींबू और दूध का पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10–15 मिनट बाद धो लें। ये मिश्रण दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देता है।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद धो लें। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को शांत करते हैं और दागों को हल्का करने में मदद करते हैं।

संतरे के छिलके

संतरे के सूखे छिलके का पाउडर, दूध और शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे लगाने से काले धब्बे दूर होते हैं और चेहरा ताजगी से भर जाता है।

ग्रीन टी से बना फेस पैक

ग्रीन टी पत्तों, बेसन और हल्दी को मिलाकर तैयार पैक दाग-धब्बों पर लगाएं। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और हाइपरपिग्मेंटेशन कम करता है।

पपीता

पपीते के गूदे को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। इसमें मौजूद एंजाइम्स त्वचा को साफ करने और पुराने दागों को मिटाने में मदद करते हैं।

लहसुन का रस

लहसुन और प्याज का रस मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके एंटीसेप्टिक गुण पिगमेंटेशन को कम करने और स्किन को रीजेनेरेट करने में सहायक हैं।

चंदन और गुलाब जल

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। रोजाना प्रयोग से असर दिखेगा।

काले दाग-धब्बों को हटाने के लिए ऊपर बताए गए घरेलू उपाय असरदार हैं, लेकिन स्किन एलर्जी हो तो पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com