ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं। मसूर दाल से घर पर ही नैचुरल फेशियल बनाकर आप चेहरे की गहराई से सफाई कर सकते हैं और दमकती त्वचा पा सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। चलिए जानते हैं कैसे?
मसूर दाल और दूध
आधे कटोरी मसूर दाल और आधा कटोरी कच्चा दूध मिक्स कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें और टॉवल से थपथपा कर सुखाएं।
मसूर दाल में मिलाएं हल्दी-गुलाबजल
1 चम्मच मसूर दाल पाउडर में हल्दी और गुलाबजल मिलाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे त्वचा हाइड्रेट होती है और खोया ग्लो लौट आता है।
मसूर दाल, दूध और ओट्स
मसूर दाल पाउडर, कच्चा दूध और ओट्स मिलाकर स्क्रब बनाएं। हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे डेड स्किन हटेगी और स्किन सॉफ्ट और फ्रेश महसूस होगी।
मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं
मसूर दाल के पाउडर में दूध, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक स्किन की क्वालिटी सुधारता है और नमी बनाए रखता है।
फेशियल के बाद फेसवॉश से बचें
फेशियल के 24 घंटे तक किसी फेसवॉश का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन की नमी और असर बरकरार रहता है और स्किन जल्दी रिएक्ट नहीं करती।
धूप और मेकअप से रहें दूर
फेशियल के बाद तुरंत धूप में निकलना या मेकअप लगाना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। त्वचा को कुछ घंटे नेचुरली सांस लेने दें।
लिक्विड डाइट से बढ़ाएं स्किन ग्लो
फेशियल के बाद पानी और फल का जूस ज्यादा लें। खासकर खट्टे फल, क्योंकि विटामिन C से स्किन में निखार आता है और ग्लो नेचुरल तरीके से बढ़ता है।
मसूर दाल नैचुरल है, लेकिन पहले पैच टेस्ट जरूर करें। पिंपल्स वाली स्किन पर इसका प्रयोग न करें। स्किन को हाथ न लगाएं और रगड़कर बिल्कुल भी साफ न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com