गुलाब जल स्किन को ठंडक और ताजगी देने वाला एक नैचुरल उपाय है। गर्मियों में इसका नियमित उपयोग टैनिंग, ऑयल, मुहांसे और दाग-धब्बों जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। आइए जानते हैं गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने का सही तरीका क्या है।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
गुलाब जल को स्प्रे बॉटल में भरें और फेसवॉश के बाद चेहरे पर स्प्रे करें। यह स्किन को हाइड्रेट करता है, ग्लो बढ़ाता है और मेकअप से पहले स्किन को तैयार करता है।
क्लींजर के रूप में लगाएं
गर्मी और धूल-मिट्टी से भरी स्किन को गुलाब जल से साफ करें। कॉटन में गुलाब जल लें और चेहरे को पोंछें। इससे स्किन क्लीन होने के साथ ठंडक भी महसूस होती है।
मॉइश्चराइजर में मिलाएं गुलाब जल
मॉइश्चराइजर में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है और चिपचिपापन कम होता है। यह तरीका गर्मियों के लिए परफेक्ट है।
मेकअप रिमूवर के तौर पर करें इस्तेमाल
मेकअप हटाने के लिए कॉटन में गुलाब जल लें और चेहरा साफ करें। यह स्किन को इरिटेशन से बचाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
मिस्ट की तरह गुलाब जल स्प्रे करें
गर्मी में बाहर रहते हुए स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन तरोताजा लगती है और चिपचिपाहट दूर होती है।
फेस पैक में मिलाएं गुलाब जल
गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या बेसन में मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और नैचुरल ग्लो लाता है।
एलर्जी और जलन में राहत
गर्मियों में एलर्जी या रैशेज हो जाएं तो गुलाब जल राहत देता है। यह स्किन को शांत करता है और सूजन व जलन को कम करने में मदद करता है।
गुलाब जल आमतौर पर सुरक्षित होता है, लेकिन इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे स्किन पर रिएक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com