टैनिंग हटाने के लिए इन देसी Detan फेस पैक का करें इस्तेमाल

By Lakshita Negi
17 Jun 2025, 13:45 IST

गर्मी में धूप से स्किन पर टैनिंग की दिक्कत हो जाती है। इसे कम करने के लिए लोग केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ देसी फेस पैक्स ऐसे हैं जिनके इस्तेमाल से स्किन टैन हटा सकते हैं।

टमाटर और दही का पैक

टमाटर स्किन को ब्लीच करने में मदद करता है, वहीं दही टैनिंग को हल्का करता है। दोनों को मिक्स करके फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी स्किन से गंदगी और टैन हटाने में मदद करता है। इसे गुलाब जल में मिलाकर फेस पर लगाएं और ड्राई होने पर धो लें।

बेसन हल्दी और दूध का पैक

बेसन और हल्दी स्किन को क्लीन करने के लिए पुराना उपाय है। इसमें थोड़ा मिल्क मिलाकर पैक बनाएं और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए रखें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने के साथ टैनिंग को भी कम करता है। फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर डायरेक्ट स्किन पर लगाएँ और ड्राई होने दें।

आलू का रस और शहद का पैक

आलू का रस ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसमें थोड़ा शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। ये पैक स्किन को निखारने में भी मदद करता है।

नींबू और शहद का पैक

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड टैनिंग हटाने में मदद करता है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं।

टैनिंग हटाने के अन्य उपाय

फेस पैक के साथ सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। धूप में निकलते टाइम चेहरा ढकें। हफ्ते में 2 से 3 बार इन फेस पैक का इस्तेमाल करें।

इन देसी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com