खीरा और टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन C, K और कैफिक एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग, हाइड्रेटेड और साफ रखने में मदद करते हैं। गर्मियों में यह स्किन की देखभाल के लिए बेस्ट हैं। तो आइए जानते हैं कि स्किन पर खीरा और टमाटर का रस लगाने से कौन-कौन सी समस्याएं दूर होती है।
डेड स्किन से छुटकारा
खीरे और टमाटर में मौजूद एंजाइम्स स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करते हैं। यह डेड स्किन हटाकर त्वचा को साफ और सॉफ्ट बनाते हैं। रोजमर्रा की गंदगी और तेल से जूझने में यह बेहद असरदार हैं।
ऐसे करें उपयोग (एक्सफोलिएशन के लिए)
खीरे और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन फ्रेश और रिन्यू हो जाती है।
ऑयली स्किन के लिए वरदान
खीरा और टमाटर स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और अतिरिक्त तेल को बैलेंस करते हैं। इससे त्वचा ज्यादा फ्रेश, मैट और हेल्दी दिखाई देती है। खासकर गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए ये बेस्ट रेमेडी है।
ऐसे करें उपयोग (ऑयली स्किन के लिए)
खीरे, टमाटर और अदरक का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से स्किन ऑयल-फ्री और क्लीन रहेगी।
मुंहासों से राहत
खीरा और टमाटर के एंटीबैक्टीरियल और विटामिन्स मुंहासे और पिंपल्स को ठीक करने में मदद करते हैं। यह स्किन को डीप क्लीन करते हैं और नए मुंहासों की संभावना को भी कम करते हैं।
ऐसे करें उपयोग (मुंहासों के लिए)
खीरे और टमाटर के रस में शहद और दूध मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन टोन सुधरेगा और मुंहासे की वजह से बने दाग भी हल्के होंगे।
पोर्स में कसाव लाएं
खुले रोमछिद्र स्किन को डल बनाते हैं और गंदगी जमा करते हैं। खीरा और टमाटर स्किन को टाइट करते हैं और पोर्स को मिनिमाइज करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन स्मूद दिखती है।
ऐसे करें उपयोग (पोर्स के लिए)
खीरा, टमाटर, नींबू और मिंट रस मिलाएं। इसे पोर्स वाले हिस्सों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें। हल्की मसाज स्किन को क्लीन और टाइट बनाती है।
खीरा और टमाटर का रस त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com