बेसन को खाने में तो इस्तेमाल किया ही जाता है, लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल स्किन के लिए भी करते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन गहराई से साफ होती है और डार्क स्पॉट्स कम होने लगते हैं। आइए जानें बेसन के कुछ असरदार फेस मास्क।
बेसन और हल्दी मास्क
बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस मास्क को स्किन में लगाने से स्किन में निखार बढ़ता है और बैक्टीरिया से बचाव होता है।
बेसन और दही मास्क
दही में मॉइस्चर और बेसन की क्लीन करने की पावर से स्किन सॉफ्ट बनती है। इस मास्क को लगाने से टैनिंग धीरे-धीरे दूर हो जाती है।
बेसन और शहद मास्क
शहद में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है और बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इस मास्क से चेहरा साफ और ग्लोइंग होने लगता है।
बेसन और नींबू मास्क
नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी स्किन को साफ करता है। इसे बेसन के साथ मिक्स करके लगाने से स्किन से काले निशान धीरे-धीरे मिटने लगते हैं।
बेसन और दूध मास्क
दूध स्किन को सॉफ्ट बनाता है और बेसन स्किन को गहराई से साफ करता है। इस मास्क को चेहरे पर लगाने से गंदगी हटती है और स्किन हाइड्रेट होती है।
मास्क लगाने का सही तरीका
इन फेस मास्क को साफ चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें। हफ्ते में दो बार इसे लगाना जल्दी फायदा दिखाएगा।
सेंसिटिव स्किन पर पहले टेस्ट करें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। किसी भी तरह की जलन होने पर तुरंत हटा लें।
आप भी इन फेस मास्क का इस्तेमाल ट्राई करें और नेचुरली स्किन को ग्लोइंग बनाए। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com