केले और शहद के मास्क से स्किन को होते हैं ये 5 फायदे

By Lakshita Negi
18 Jun 2025, 11:30 IST

क्या आप भी नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाना चाहते हैं? इसके लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाए नेचुरल शहद और केले से बना फेस मास्क लगाना फायदेमंद होगा। आइए जानें इस मास्क के फायदे।

स्किन को मॉइस्चराइज करे

केले और शहद का मास्क स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है। इससे ड्राई और डेड स्किन फिर से सॉफ्ट और हाइड्रेटेड होने लगती है।

डार्क स्पॉट्स कम करे

इस मास्क के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग, झाइयां और पुरानी निशान हल्के होने लगते हैं। इससे स्किन टोने भी पहले से साफ दिखती है।

एक्ने से राहत

शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज एक्ने को कम करने में मदद करते हैं। केला स्किन को शांत करता है, जिससे चेहरे की जलन और रेडनेस भी कम होती है।

एंटी-एजिंग मास्क

केला और शहद के मास्क से फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इससे स्किन में कसाव होता है और चेहरा पहले से ज्यादा यंग और फ्रेश लगता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद

केले में मौजूद तत्व और शहद के मॉइस्चर से स्किन को अंदर से पोषण मिलता है। इस मास्क के कुछ ही इस्तेमाल से चेहरा नेचुरली ग्लोइंग होता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

एक पका हुआ केला मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

क्यों खास है ये मास्क?

केले में विटामिन ए, बी और ई भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। वहीं, शहद में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। इन दोनों के मिक्सचर से स्किन डीपली रिपेयर होती है।

केले और शहद के मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com