बादाम का दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल, चमकदार और बेदाग बनती है। यह स्किन को पोषण देता है और कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। जानें कैसे करें इसका सही इस्तेमाल।
ड्राई स्किन से राहत
अगर आपकी त्वचा रूखी और खुजली वाली है, तो बादाम का दूध बेहद फायदेमंद है। यह स्किन को नमी देता है और जलन व ड्राईनेस को कम करता है। हर रोज इसका इस्तेमाल करें।
नैचुरल ग्लो लाए
बादाम दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है। रातभर चेहरे पर लगाने से सुबह त्वचा पर ग्लो नजर आता है। हफ्ते में 2-3 बार जरूर आजमाएं।
झुर्रियों से राहत
बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करता है बादाम का दूध। इससे फेस मसाज करें और त्वचा को गहराई से पोषण दें।
सन टैनिंग को करे दूर
धूप से झुलसी त्वचा पर बादाम का दूध बेहद असरदार है। इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। नियमित इस्तेमाल से टैनिंग गायब हो जाती है।
स्किन इन्फेक्शन में फायदेमंद
बादाम का दूध स्किन से बैक्टीरिया हटाकर संक्रमण से बचाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे को हेल्दी और साफ बनाए रखते हैं।
डार्क सर्कल से छुटकारा
आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं? कॉटन पैड में बादाम दूध भिगोकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं। कुछ मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
पिएं बादाम का दूध
सिर्फ लगाना ही नहीं, बादाम का दूध पीने से भी स्किन हेल्दी बनती है। यह शरीर को अंदर से पोषण देता है और स्किन की चमक बरकरार रखता है।
बादाम का दूध आपकी स्किन के लिए नेचुरल ब्यूटी टॉनिक है। इसे अपने रूटीन में शामिल करें और कुछ ही दिनों में पाएं कोमल, बेदाग और चमकती त्वचा। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com