इन 3 नेचुरल टोनर के यूज से मानसून में चेहरा रहेगा पिंपल फ्री

By Lakshita Negi
16 Jun 2025, 18:00 IST

मानसून में स्किन चिपचिपी हो जाती है, जिससे पसीना और गंदगी से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इस वजह से चेहरे में पिंपल्स की दिक्कत बढ़ने लगती है। आइए जानें कुछ नेचुरल टोनर जो मानसून में स्किन के पिंपल्स से बचाव करते हैं।

टोनर का फायदा

टोनर स्किन को गहराई से साफ करता है, इससे स्किन के पोर्स साफ होते हैं और ऑयल बैलेंस बना रहता है। खासकर मानसून में इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

गुलाब जल टोनर

गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और बैक्टीरिया को कम करता है। इससे स्किन में फ्रेशनेस बनाए रखने में मदद मिलती है और रोजाना इस्तेमाल करने से पिंपल्स घट सकते है।

खीरे का रस

खीरा स्किन को ठंडक देने के साथ गंदगी को साफ करता है। इसके रस को कॉटन से लगाएं और कुछ मिनट के बाद साफ करें। इससे स्किन साफ और पिंपल फ्री रहेगी।

ग्रीन टी टोनर

ग्रीन टी को ठंडा करके चेहरे पर लगाएं। इसके नेचुरल गुण स्किन को निखारते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। इससे मुंहासे कम होते हैं और स्किन हेल्दी होती है।

इस्तेमाल का सही तरीका

टोनर को रोजाना फेस वॉश करने के बाद कॉटन से हल्के हाथों से लगाएं। आंखों के पास न लगाएं और फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन बैलेंस बना रहे।

केमिकल टोनर से बचें

बाजार के केमिकल वाले टोनर से स्किन को नुकसान हो सकते हैं। इनसे जलन या खुजली हो सकती है। नेचुरल टोनर के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान नहीं होता।

स्किन के हिसाब टोनर लें

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो खीरा या ग्रीन टी सही रहेगा। ड्राई स्किन के लिए रोज वाटर अच्छा होता है। स्किन टाइप के हिसाब से ही टोनर का इस्तेमाल करें।

इन नेचुरल टोनर को नियमित इस्तेमाल करें और स्किन को साफ और हेल्दी बनाए रखें। इस्तेमाल से पहले टेस्ट जरूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com