घर पर बनाएं ये 3 नेचुरल शीट मास्क, स्किन को होंगे कई फायदे

By Lakshita Negi
14 Jun 2025, 08:00 IST

बाजार के केमिकल वाले शीट मास्क का इस्तेमाल हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं। कई लोगों को इनसे दिक्कत हो सकती है। आइए जानें कुछ नेचुरल शीट मास्क जिनकों आप घर पर आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

शीट मास्क कैसे बनाएं?

शीट मास्क बनाने के लिए पतला कॉटन का कपड़ा चेहरे के शेप में काट लें। उसमें आंखें, नाक और होंठ के लिए छेद कर लें। इस कपड़े को नेचुरल सीरम में भिगोकर लगाएं।

खीरा और एलोवेरा शीट मास्क

एक खीरे का रस निकाल लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें कपड़ा भिगो लें। इस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक और नमी मिलती है।

खीरा एलोवेरा मास्क का फायदा

खीरा स्किन को शांत करता है और एलोवेरा नमी देता है। इस मास्क से धूप से झुलसी स्किन भी सही करने में मदद मिलती है और स्किन रिलैक्स होती है।

गुलाब जल और शहद शीट मास्क

गुलाब जल में एक चम्मच शहद मिक्स करें और उसमें शीट भिगोएं। इस मास्क से स्किन फ्रेश होती है और स्किन की डलनेस कम होती है।

इसके फायदे

गुलाब जल स्किन को टोन करता है और शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इस मास्क से थकी हुई स्किन हाइड्रेट करता है और इससे स्किन ग्लो बढ़ता है।

ग्रीन टी और नींबू शीट मास्क

ठंडी ग्रीन टी में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और इसमें शीट को भिगोकर लगाएं। इस मास्क से ऑयली स्किन को भी बहुत फायदा होता है।

इस मास्क के फायदे

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और नींबू से स्किन साफ होती है। यह मास्क स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर उसे फ्रेश बनाता है।

आप भी अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए इन नेचुरल शीट मास्क का इस्तेमाल जरूर आजमाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com