पेशाब रुक-रुक कर आना एक आम लेकिन गंभीर समस्या हो सकती है, जिसे समय पर पहचानना और इलाज कराना बहुत जरूरी होता है।
एक्सपर्ट की राय
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि पेशाब रुक-रुक कर आने के कई कारण हो सकते हैं। यह शरीर में बन रही बीमारियों का संकेत भी माना जाता है।
यूरिन रुक-रुक कर आना
खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और पानी कम पीने की आदत पेशाब से जुड़ी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण बनती है, जिससे यूरिन रुक-रुक कर आता है और कभी-कभी जलन या दर्द भी महसूस होता है।
शरीर में पानी की कमी
जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो यूरिन गाढ़ा हो जाता है और पेशाब करते समय जलन, दर्द और रुकाव जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इससे यूटीआई की संभावना बढ़ सकती है।
यूटीआई
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई में पेशाब करने में जलन, दर्द और रुकावट महसूस होती है। यह महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा सामान्य पाई जाती है।
यूरिन रिटेंशन की समस्या
डायबिटीज यानी शुगर के मरीजों को भी यूरिन रिटेंशन की समस्या हो सकती है। शुगर के कारण नर्व सिस्टम प्रभावित होता है, जिससे ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता।
किडनी इन्फेक्शन
पेशाब बार-बार रुककर आना कभी-कभी किडनी इन्फेक्शन का भी संकेत होता है, जिसमें कमर के निचले हिस्से में दर्द, बुखार और पेशाब में बदबू जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
गंभीर संक्रमण
अगर बार-बार यूरिन रुक-रुक कर आता है। साथ में पेशाब में खून, तेज बदबू या दर्द भी हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। यह गंभीर संक्रमण हो सकता है।
बचाव के उपाय
इस समस्या से बचने के लिए रोज़ाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। तली-भुनी चीजें कम खाएं। हर दिन कुछ देर टहलना या हल्की एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी होता है।
डॉक्टर से सलाह लें
पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना या उसमें सूजन आना भी पेशाब रुकने या धार कमजोर होने का एक प्रमुख कारण हो सकता है, जिसे मेडिकल जांच से पहचानना जरूरी होता है।
यूरिन से जुड़ी किसी भी असामान्य समस्या को नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से सलाह लेकर समय पर इलाज कराना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com