क्या आपके सिर पर बार-बार छोटे-छोटे दाने या पिंपल्स निकलते हैं? ये सिर्फ खुजली या जलन का कारण नहीं, बल्कि स्कैल्प से जुड़ी गहरी समस्या का संकेत हो सकते हैं। आइए इसके बारे में अधिक जानते हैं।
स्कैल्प फॉलिकुलाइटिस
स्कैल्प पर बालों की जड़ों में जब बैक्टीरिया या फंगस से इंफेक्शन हो जाता है, तो उसे स्कैल्प फॉलिकुलाइटिस कहते हैं। इससे लाल, दर्दनाक दाने निकलते हैं।
ऑयली स्किन और ज्यादा सीबम
कुछ लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली होती है। जब सिर की स्किन बहुत ज्यादा तेल बनाती है, तो पोर्स बंद हो जाते हैं और दाने होने लगते हैं।
गंदे या भारी हेयर प्रोडक्ट्स
जेल, हेयर ऑयल या स्प्रे जैसे प्रोडक्ट्स अगर नियमित रूप से सिर पर जमा हो जाएं तो ये स्किन को सांस नहीं लेने देते। इससे दाने बनने लगते हैं।
बाल न धोना या बार-बार धोना
बहुत ज्यादा बाल धोने से स्कैल्प ड्राय हो जाता है और कम धोने से गंदगी जमा हो जाती है। दोनों ही स्थिति में दाने होने की संभावना रहती है।
पसीना और गर्मी का असर
गर्मियों में ज्यादा पसीना आने से स्कैल्प नम और चिपचिपी रहती है। इससे बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं और दाने होने लगते हैं।
हेलमेट और टोपी
ज्यादा देर तक हेलमेट या टाइट टोपी पहनने से स्कैल्प घुटती है, पसीना रुकता नहीं और पिंपल्स बन सकते हैं। खासकर अगर कपड़ा साफ न हो।
हार्मोनल बदलाव और तनाव
हार्मोन असंतुलन या तनाव का सीधा असर स्किन पर दिखता है। कई बार सिर पर भी मुहांसों की तरह दाने इसी वजह से निकलते हैं।
साफ स्कैल्प, हल्के शैंपू, हेयर प्रोडक्ट्स में सावधानी और जरूरत पड़ने पर स्किन स्पेशलिस्ट से मिलना जरूरी है। घरेलू उपाय से राहत मिल सकती है लेकिन सही इलाज जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com