पेशाब रुकने से कौन सी बीमारी होती है?

By Himadri Singh Hada
05 Feb 2025, 20:00 IST

पेशाब का रुक-रुक कर आना एक गंभीर समस्या हो सकती है, जिसे अनदेखा करना सही नहीं। यह किडनी, प्रोस्टेट, या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि पेशाब रुक-रुक कर आने के कई कारण हो सकते हैं। यह शरीर में बन रही बीमारियों का संकेत भी माना जाता है।

किडनी इंफेक्शन

यूरिन में किसी भी तरह की समस्या, जैसे दर्द या रुकावट किडनी इंफेक्शन का संकेत हो सकती है। इस समस्या में पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना आम बात है।

ब्लड शुगर लेवल बढ़ना

डायबिटीज के मरीजों में पेशाब का रुक-रुक कर आना आम बात हो सकती है। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर यूरिन संबंधी समस्याएं अधिक होती हैं। डायबिटीज के मरीजों को नियमित जांच करवानी चाहिए।

प्रोस्टेट इंफेक्शन

प्रोस्टेट इंफेक्शन के कारण पेशाब की धार कमजोर हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर पुरुषों में देखने को मिलती है। समय रहते डॉक्टर से सलाह लें और सही दवाओं का सेवन करें।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) पेशाब रुक-रुक कर आने का मुख्य कारण हो सकता है। यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज शुरू करें।

पानी की कमी

पानी की कमी भी पेशाब में रुकावट का कारण हो सकती है। शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पीने की आदत डालें।

खराब लाइफस्टाइल

अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल यूरिन से जुड़ी समस्याओं का मुख्य कारण बन सकती है। रोजाना एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट अपनाकर इन परेशानियों से बचा जा सकता है।

हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें

पेशाब से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए स्वस्थ आदतें अपनाएं। पर्याप्त पानी पिएं, नमक का सेवन कम करें और नियमित रूप से जांच करवाएं। ऐसा करने से यूरिन से जुड़ी बीमारियां दूर रहेंगी।

पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या को नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com