बार-बार पेशाब आना दे सकता है इन 4 बीमारियों का संकेत

By Himadri Singh Hada
06 Jan 2025, 18:00 IST

अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है, तो यह आम समस्या हो सकती है। लेकिन, इसके पीछे कई गंभीर बीमारियों का कारण भी हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

एक्सपर्ट की राय

इस विषय पर हमने फैमिली फिजिशयन ऑफ इंडिया के डॉ. रमन कुमार से बात की है। आइए जानते हैं कि बार-बार पेशाब क्यों आता है?

डायबिटीज

डायबिटीज में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे बार-बार पेशाब आना शुरू हो जाता है। इसे ध्यान में रखना जरूरी है।

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस

अगर आपको लगातार पेशाब आने के साथ पेल्विक दर्द भी महसूस हो, तो यह इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस (IC) नामक बीमारी का संकेत हो सकता है।

यूटीआई

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) की वजह से भी बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है। खासकर, महिलाओं को यह संक्रमण ज्यादा प्रभावित करता है, जिससे जलन और दर्द होता है।

पेशाब आना

बार-बार पेशाब आना बढ़े हुए प्रोस्टेट का भी संकेत हो सकता है। खासकर पुरुषों में प्रोस्टेट मूत्रमार्ग को दबाकर पेशाब की प्रक्रिया को प्रभावित करता है।

लक्षण

पेशाब करने में दर्द, जलन होना या बार-बार पेशाब आना जैसे लक्षणों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। यह यूटीआई या अन्य संक्रमण का परिणाम हो सकता है।

ध्यान रखें

डायबिटीज़ के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच करनी चाहिए। शुगर का असंतुलन बार-बार पेशाब आने का प्रमुख कारण हो सकता है।

गंभीर लक्षण

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस के कारण मूत्राशय की दीवारें संवेदनशील हो जाती हैं, जिससे पेशाब का बार-बार आना एक गंभीर लक्षण बन सकता है।

बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण पुरुषों को पेशाब करने में कठिनाई हो सकती है। यह आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ देखा जाता है। ऐसे में, डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com