पसली में पानी भरना एक गंभीर समस्या है, जिसे मेडिकल भाषा में प्लूरल एफ्यूजन कहते हैं। इसमें फेफड़ों के चारों ओर तरल जमा हो जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है।
पसली में पानी भरना
पसली में पानी भरने की समस्या तब होती है जब फेफड़ों के चारों तरफ मौजूद झिल्ली के बीच तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और छाती में भारीपन महसूस होता है।
गंभीर बीमारियां
दिल की बीमारी, फेफड़ों का संक्रमण, टीबी, किडनी फेलियर या लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां पसली में पानी भरने का कारण बन सकती हैं।
पसली में पानी भरने के लक्षण
अगर पसली में पानी भर रहा हो तो सबसे आम लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई, तेज या धीमी खांसी, सीने में दर्द और अचानक से थकान या कमजोरी महसूस करना शामिल हो सकते हैं।
सांस लेने में कठिनाई
कई बार पसली में पानी भरने के कारण मरीज को गहरी सांस लेने में दर्द होता है, जिससे सामान्य बातें करना या थोड़ी भी शारीरिक मेहनत करना मुश्किल हो जाता है और थकावट जल्दी महसूस होती है।
पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलना
पसली में पानी जमा होने के कारण शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, जिससे रोगी को चक्कर आ सकते हैं, कमजोरी महसूस हो सकती है और लगातार बेहोशी या थकावट का अनुभव हो सकता है।
पेट फूलना
जब पसली में पानी ज्यादा मात्रा में भर जाता है, तो छाती और पेट के बीच फूलने या भारीपन का अहसास होता है। इससे खाना खाने या सीधे बैठने में भी तकलीफ होने लगती है।
फेफड़ों में संक्रमण
फेफड़ों के संक्रमण जैसे- न्यूमोनिया, टीबी या फेफड़ों के कैंसर की वजह से भी पसली में पानी भर सकता है, जो समय के साथ फेफड़ों के सही तरीके से काम करने में रुकावट डाल सकता है।
अगर पसली में पानी भरने के लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com