गले में दर्द होना एक आम परेशानी होती है, जो कई बार खुद ठीक हो जाता है, लेकिन अगर यह बार-बार हो तो किसी खतरनाक बीमारी का साइन भी हो सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गले का दर्द किन खतरनाक बीमारियों का कारण हो सकता है।
ज्यादा बोलने से गले में दर्द
लंबे टाइम तक ऊंची आवाज में बोलने से या चिल्लाने से गले में दर्द हो सकता है, जिससे मसल्स पर दबाव पड़ता है और गले में सूजन और दर्द हो सकता है।
टॉन्सिल से गले में दर्द
क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस से भी गले में बार-बार दर्द हो सकता है। यह इंफेक्शन बैक्टीरिया या वायरस से हो सकता है, जिससे गले में सूजन और बुखार की दिक्कत हो सकती है।
एसिड रिफ्लक्स से गले में जलन
जिन लोगों को गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) है, उनके पेट का एसिड गले तक आ सकता है, जिससे गले में जलन, दर्द और खट्टापन हो सकता है। यह प्रॉब्लम ज्यादातर तुरंत खाकर लेटने से होती है।
गले में एलर्जी का असर
कई लोगों को धूल, एनिमल्स के हेयर और फंगस से एलर्जी होती है, जिससे गले में खुजली और दर्द हो सकता है। इसके अलावा नाक बंद होना, छींक आना और गले में इरिटेशन भी हो सकता है।
साइनस इंफेक्शन से गले में दर्द
क्रोनिक साइनसाइटिस से भी गले में दर्द और खराश हो सकती है। इससे नाक बंद होना, सिरदर्द और फेस में दर्द भी महसूस हो सकता है।
वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन
सर्दी-जुकाम, फ्लू, कोविड जैसे वायरल इंफेक्शन के कारण भी गले में सूजन और दर्द हो सकता है। ऐसे में बुखार, थकान, खांसी और लिम्फ में सूजन भी हो सकता है।
स्मोकिंग और पॉल्यूशन से गले में दर्द
जो लोग स्मोकिंग करते हैं या पोल्यूटेड एनवायरमेंट में ज्यादा टाइम बिताते हैं, तो उनको गले में इरिटेशन हो सकता है। इससे गले में नमी कम हो जाती है, जिससे गला ड्राई, दर्द और खांसी हो सकती है।
अगर आपको भी बार-बार गले में दर्द होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें और किसी डॉक्टर से जांच करवाएं। इस लेख में दी गई जानकारी हमें इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वीनू गुप्ता जी से मिली। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.